Move to Jagran APP

सुरक्षा बलों के कैंपसों और पिकटों की सुरक्षा बढ़ाई

अमृतसर श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास पड़ते गांव अदलीवाल में निरंकारी सत्संग भवन पर ग्रेनेड हमले के बाद सुरक्षा बलों के कैंपसों और पिकटों की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 21 Nov 2018 12:38 AM (IST)Updated: Wed, 21 Nov 2018 12:38 AM (IST)
सुरक्षा बलों के कैंपसों और पिकटों की सुरक्षा बढ़ाई
सुरक्षा बलों के कैंपसों और पिकटों की सुरक्षा बढ़ाई

र¨वदर शर्मा, अमृतसर

loksabha election banner

श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास पड़ते गांव अदलीवाल में निरंकारी सत्संग भवन पर ग्रेनेड हमले के बाद सुरक्षा बलों के कैंपसों और पिकटों की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। इनके आस-पास हथियारों के साथ दिखने वाले संदिग्ध को तो गोली मारने के भी आदेश किए गए हैं। दिन ढलते ही इन कैंपसों और पिकटों में भी गश्त शुरू हो जाती है। सुरक्षा बलों से कहा गया है कि वे ड्यूटी खत्म करने के बाद अकेले नहीं निकलें और ग्रुपों में ही कैंपस की ओर रवानगी करें। सुरक्षा कारणों के चलते सुरक्षा बलों के अधिकारियों ने कर्मचारियों के रिहायशी कैंपस या अन्य जगहों की फोटोग्राफी करने पर भी फिलहाल रोक लगा दी है।

निरंकारी सत्संग भवन पर पाकिस्तान की आर्डिनेंस फैक्टरी में बना और पाक सेना की ओर से प्रयोग किया जाने वाले हैंड ग्रेनेड के हमले के बाद साफ हो गया है कि इस हमले में पाक आतंकियों का ही हाथ है। जिस तरह पाक आतंकी जम्मू एंड कश्मीर में सुरक्षा बलों के कैंपसों और पिकटों पर हमला कर रहे हैं, उसे देख अमृतसर में भी एसी संभावना प्रबल है होने लगी है। फिरोजपुर की तरफ से घुसे पाक आतंकी पंजाब विशेषकर अमृतसर सीमा पर तैनात बार्डर सिक्योरिटी फोर्स, एसजीआरडी एयरपोर्ट पर तैनात सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स तथा आइआरबी के जवानों के रिहायशी कैंपसों या पिकटों को भी निशाना बना सकते हैं।

अमृतसर में तैनात आइआरबी 5 बटालियन के कमांडेंट रघुबीर ¨सह संधू ने बताया कि ऐसे लोगों का काम रिहायशी कैंपस या पिकट पर हमला कर सुरक्षा बलों का मनोबल गिराना है, जो बिल्कुल भी संभव नहीं। कर्मचारियों के रिहायशी कैंपस आदि की सुरक्षा बढ़ाई गई है और इसके भीतर रात के समय लगातार गश्त की हिदायतें दी गई हैं। वहीं सीआइएसएफ के कमांडेंट धर्मवीर यादव से संपर्क करने पर उनका मोबाइल नंबर बंद मिला जबकि एयरपोर्ट पर मुस्तैद सीआइएसएफ के डिप्टी कमांडेंट अमनदीप सिरसवा ने कर्मचारियों के कैंपस और एयरपोर्ट कॉलोनी की सुरक्षा बढ़ाए जाने की बात कही। कोट बीएसएफ हर स्थिति से निपटने में सक्षम

बार्डर सिक्योरिटी फोर्स किसी भी तरह की स्थिति का सामना करने में पूरी तरह से सक्षम है। सुरक्षा बलों के रिहायशी कैंपस, सेक्टर हेडक्र्वाटर या बटालियन हेडक्र्वाटर या चौकियों की सुरक्षा बढ़ाई गई है। रात के समय इन इलाकों में गश्त की जा रही है और इस बाबत जवानों और अधिकारियों को भी हिदायतें जारी की गई हैं।

जेएस ओबराय, डीआईजी, बीएसएफ सेक्टर हेडक्वार्टर खासा, अमृतसर।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.