Move to Jagran APP

33 पुरस्कारों के साथ अमृतसर ने किया ओवरऑल ट्राफी पर कब्जा

मयंक फाउंडेशन द्वारा तीसरी मयंक शर्मा मेमोरियल वार्षिक ऑनलाइन पेंटिग प्रतियोगिता के नतीजे घोषित किए गए।

By JagranEdited By: Published: Sat, 23 May 2020 05:53 PM (IST)Updated: Sat, 23 May 2020 05:53 PM (IST)
33 पुरस्कारों के साथ अमृतसर ने किया ओवरऑल ट्राफी पर कब्जा
33 पुरस्कारों के साथ अमृतसर ने किया ओवरऑल ट्राफी पर कब्जा

जागरण संवाददाता, अमृतसर.फिरोजपुर: मयंक फाउंडेशन द्वारा तीसरी मयंक शर्मा मेमोरियल वार्षिक ऑनलाइन पेंटिग प्रतियोगिता के नतीजे घोषित किए गए। इसमें अमृतसर के प्रतिभागियों ने कोरोना योद्धाओं को समर्पित पेंटिग बनाकर 33 पुरस्कार हासिल किए और ओवरऑल ट्रॉफी पर कब्जा किया। प्रतियोगियों ने पेंटिग के जरिए डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों, सफाई सेवकों के योगदान को दर्शाया।

loksabha election banner

संस्था के फाउंडर मेंबर डॉ. तनजीत बेदी और दीपक ग्रोवर ने बताया कि लॉकडाउन के कारण उनकी संस्था ने इस साल ऑनलाइन प्रतियोगिता करवाई, जिसमें 550 से अधिक स्कूलों, कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता की प्रथम कैटेगरी में फिरोजपुर से चिरायु मित्तल, तमिलनायडू से अभिनव, फिरोजपुर से रिवया, लुधियाना से नमिता गुप्ता, मानसी अरोड़ा प्रथम रहे। जबकि द्वितीय कैटेगरी में अनन्या (केरल ), जीया (अमृतसर), परिथिका (जमशेदपुर), प्रभजोत कौर (लुधियाना), करणवीर सिंह (लुधियाना) विजेता रहे। इसी तरह से तृतीय कैटेगरी से अनुष्का झा (फिरोजपुर) महकजोत कौर (लुधियाना), राधे अरोड़ा (लुधियाना), वासू गोयल ( मोगा ), नवेशा अरोड़ा (अमृतसर) विजेता रहे। चतुर्थ कैटेगरी से रिषभ कुमार (फिरोजपुर), किरती शर्मा (अमृतसर), प्रिस कुमार (अमृतसर), मनिदर सिंह (बरनाला ), हनुमंत कुमार (पूना महाराष्ट्र ) ने पुरस्कार हासिल किए।

ओपन कैटेगरी में फिरोजपुर से सिमरनजीत कौर, वंशिका (लुधियाना), अजीज वर्मा (पठानकोट ), शोवन भबई ( झारखंड), उमेक्षी रानी (संगरूर) विजेता रहे।

वरिष्ठ सदस्य कमल शर्मा ने बताया कि इस साल की प्रतियोगिता की सफलता व इससे मिल रहे शानदार रिस्पांस का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि संस्था के पास कनाडा, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दिल्ली, चंडीगढ़, मध्यप्रदेश, तमिलनाडू, केरल, झारखंड, बेंगलुरू, महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश से भी पेंटिग प्राप्त हुईं है।

पुरस्कार और प्रमाणपत्र घरों के पते पर करवाएंगे कोरियर : शर्मा

दीपक शर्मा और को-ओर्डिंनेटर डॉक्टर गजलप्रीत सिंह ने कहा कि इस प्रतियोगिता ने नए आयाम स्थापित किए है और फिरोजपुर को विश्व के मानचित्र पर ले जाने में सफल रहा है। विजेताओं को 31 मई तक उनके पुरस्कार घर तक कोरियर सर्विस द्वारा पहुंचा दिए जाएंगे। इन्होंने निभाई निर्णायक की भूमिका प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका डॉ. अपरना भार्गव, डॉ. अनीता कक्कड़, नम्रता गुप्ता, भवदीप कोहली, प्रो. अमन संधु, प्रो. अविनाश कौर, प्रो. सपना बधवार, प्रो. जतिदर कौर, आदर्श पाल, राहुल शर्मा, सुमित शर्मा, मोनिका शर्मा, महक अरोड़ा, हिना शर्मा, शिवानी, तेजिदर कौर, ध्रुव, गौरव, नेहा, सुनील, प्रो. संदीप, युक्ति ने निभाई। इसके अलावा तकनीकी टीम प्रिसिपल संजीव टंडन, अश्वनी शर्मा, मणिकरन सरदाना, सुखजीवन सिंह, राहुल धवन, अमित, मितुल भंडारी, मनोज गुप्ता, विपुल नारंग और संस्था के सचिव राकेश कुमार का विशेष सहयोग रहा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.