Amritsar News: प्रेम में रवि से बना 'रिया', प्रेमी संग जिंदगी बिताने का संकल्प पूरा हुआ

पुतलीघर निवासी रिया पहले रवि और अर्जुन की मुलाकात 2019 में हुई थी। रिया के अनुसार वह जागरण में भजन गायन का काम करती थी। यहीं उसे अर्जुन मिला। दोनों युवक एक दूसरे के प्रति आकर्षित हुए आकर्षित हुए। यह ऐसा रिश्ता था जो समाज को स्वीकार्य नहीं हो सकता।