Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार सवार ने यूनिवर्सिटी के सामने से उठाई युवती और फिर रातभर करता रहा दुष्कर्म

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Fri, 16 Dec 2016 08:35 PM (IST)

    स्विफ्ट कार सवार युवकों ने एक युवती का अपहरण कर लिया। इसके बाद कार सवार एक युवक युवती से रातभर दुष्कर्म करता रहा, जबकि दो अन्य उस पर तंज कसते रहे।

    जेएनएन, खालड़ा। जिला गुरदासपुर के एक गांव की 19 वर्षीय युवती का अमृतसर की गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (जीएनडीयू) के सामने से स्विफ्ट कार सवार तीन युवकों ने अपहरण कर लिया। इसके बाद युवती को तरनतारन के गांव वां तारा सिंह में ले जाकर एक युवक ने रातभर दुष्कर्म किया। इस दौरान युवक के साथी पीडि़ता पर तंज कसते रहे। युवती की शिकायत पर पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवती के मुताबिक वह जीएनडीयू के सामने मार्केट में खड़ी थी। अचानक वहां एक स्विफ्ट कार आई। इसमें तीन युवक सवार थे। एक युवक सुक्खा ने कहा कि पुतली घर चौक में एक ब्यूटी पार्लर और सैलून है जहां वह उसे काम दिलवा देगा। यह कहकर सुक्खा ने उसे कार में बैठा दिया।

    पढ़ें : रिश्तेदार ने महिला को किया बेहोश और फिर दोस्तों के साथ लूट ली अस्मत

    इसके बाद शहर में इधर-उधर घुमाने के बाद उसके दो साथियों प्रिंस व संदीप ने उसे बांध दिया और जिला तरनतारन के गांव वां तारा सिंह ले गए। वहां पर बने एक खेत के ट्यूबवेल में उसे रखा। ये ट्यूबवेल सुक्खा का था। वहां सुक्खा ने सारी रात उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके दो दोस्त रात भर तंज कसते रहे।

    पढ़ें : दीवार फांद बेटी के कमरे में दाखिल हुआ पिता तो दृश्य देखकर रह गया दंग

    अगले दिन युवक उसे अमृतसर वापस ले आए और कार से उतारकर भाग गए। इस पर युवती ने 181 पुलिस हेल्पलाइन पर फोन किया। पुलिस ने उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। मेडिकल में पीडि़ता के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। महिला पुलिस थाना पट्टी प्रभारी एएसआइ कर्मजीत कौर ने पीडि़ता के बयान दर्ज कर थाना खालड़ा में तीनों आरोपियों सुक्खा, प्रिंस, संदीप (सभी निवासी गांव वां तारा सिंह) के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

    पढ़ें : पति विवाहेत्तर संबंधों में रोड़ा बना तो महिला ने उठा दिया खौफनाक कदम