Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

पुलिस ने फिरोजपुर में की रेड, फरार मिला तस्कर जसपाल

अमृतसर के थाना लोपोके के अधीन आती बीओपी कक्कड़ में बीएसएफ की तरफ से पकड़े गए हथियार व हेरोइन की खेप के मामले में पुलिस ने वीरवार को अंतरराष्ट्रीय तस्कर जसपाल ¨सह के फिरोजपुर स्थित घर में छापामारी की।

By Edited By: Updated: Fri, 09 Apr 2021 02:00 PM (IST)
Hero Image
पुलिस ने वीरवार को अंतरराष्ट्रीय तस्कर जसपाल ¨सह के फिरोजपुर स्थित घर में छापामारी की।

जागरण संवाददाता, अमृतसर : थाना लोपोके के अधीन आती बीओपी कक्कड़ में बीएसएफ की तरफ से पकड़े गए हथियार व हेरोइन की खेप के मामले में पुलिस ने वीरवार को अंतरराष्ट्रीय तस्कर जसपाल ¨सह के फिरोजपुर स्थित घर में छापामारी की। आरोपित पूरे परिवार के साथ घर से फरार हो गया है। पुलिस अब उसका नेटवर्क खंगाल रही है कि वह किस-किस के संपर्क में था। उसकी सूची बनाकर उन लोगों को भी हिरासत में लिया जाएगा और उनसे पूछताछ की जाएगी। पुलिस का दावा है कि तस्कर जसपाल ¨सह को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि बीएसएफ ने बार्डर आब्जर्विंग पोस्ट (बीओपी) कक्कड़ से बुधवार की सुबह चार बजे हलचल होते हुए देखी तो जवानों ने उन्हें ललकारा, लेकिन वह भागने की कोशिश करने लगे, जिसके बाद उन्होंने फाय¨रग शुरू कर दी, जिसमें पाक तस्कर मारा गया। पाक तस्कर की अभी तक पहचान नहीं हुई है। घटनास्थल पर जाकर जब देखा गया तो वहां से दो एके-47 राइफल व 22 किलो हेरोइन, चार मैग्जीन, 45 कारतूस, फोन व प्लास्टिक की पाइप बरामद हुई थी। जांच में सामने आया कि यह खेप बेल्जियम में बैठे आतंकी जगदीश ¨सह भूरा और जसपाल ¨सह निवासी गट्टीराजोके फिरोजपुर ने मंगवाई थी। जसपाल के पाकिस्तानी एजेंसी आइएसआइ के साथ संबंध है और वह पाकिस्तान से हेरोइन व हथियार लाकर भारतीय तस्करों को सप्लाई करता है। उल्लेखनीय है कि पुलिस की तरफ से पिछले माह बड़े स्तर पर तस्करों की सूची बनाते हुए कार्रवाई की गई। उसमें से कई पकड़े गए और कई अभी भी फरार हैं।