Move to Jagran APP

विधायकों ने गुरुनगरी के लिए बजट में मांगीं निआमतें

पंजाब सरकार के शुरू होने जा रहे बजट सत्र में गुरु नगरी के आमजन को बड़ी उम्मीदें है। लोकसभा चुनाव से पूर्व होने जा रहे बजट के चुनावी रहने की तो संभावना है ही, साथ ही इसमें शहर का भी बेड़ा पार हो जाए, इसे लेकर तरह-तरह के क्यास लगाए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Published: Tue, 12 Feb 2019 01:02 AM (IST)Updated: Tue, 12 Feb 2019 01:02 AM (IST)
विधायकों ने गुरुनगरी के लिए बजट में मांगीं निआमतें
विधायकों ने गुरुनगरी के लिए बजट में मांगीं निआमतें

जागरण संवाददाता, अमृतसर

loksabha election banner

पंजाब सरकार के शुरू होने जा रहे बजट सत्र में गुरु नगरी के आमजन को बड़ी उम्मीदें है। लोकसभा चुनाव से पूर्व होने जा रहे बजट के चुनावी रहने की तो संभावना है ही, साथ ही इसमें शहर का भी बेड़ा पार हो जाए, इसे लेकर तरह-तरह के क्यास लगाए जा रहे हैं। बजट से पूर्व स्थानीय विधायकों से भी उनकी राय ली गई है कि वह बजट में क्या चाहते हैं। विधायकों ने बजट में मुख्यमंत्री से गुरुनगरी के लिए निआमतें तो मांगी हैं, अब बजट इस पर कितना खरा उतरता है, यह आने वाला समय ही बताएगा।

विधायक सुनील दत्ती ने बताया कि बजट में उन्होंने अपने विधानसभा हलका उत्तरी के लिए रणजीत एवेन्यू में बनने वाले स्पो‌र्ट्स काम्पलेक्स का काम जल्दी शुरू करने की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखी है। इसके अलावा फोरएस चौक में ट्रैफिक जाम के हालातों से निपटने के लिए नगर सुधार ट्रस्ट द्वारा बनाए जाने वाले फ्लाई ओवर के काम को भी जल्द शुरू करने को कहा है। आधे शहर में ट्रैफिक जाम का सबब बने हुए भंडारी पुल को भी चौड़ा करने को कहा है, ताकि लोगों की परेशानी का हल हो सके। इसके अलावा उन्होंने महाराजा रणजीत ¨सह के समर पैलेस रामबाग के लिए विशेष ग्रांट दिए जाने की भी मांग रखी है। बोहडू अड्डे तक बढ़ाया जाए फ्लाई ओवर

विधायक इंद्रबीर ¨सह बुलारिया ने बताया कि मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में उन्होंने तरनतारन रोड पर पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाए जा रहे फ्लाई ओवर को आगे एक्सटेंड करते हुए झब्बाल रोड, बोहडू अड्डे तक जोड़ने को कहा है। इससे ट्रैफिक की बड़ी समस्या का समाधान होगा। तरनतारन से आने वाली सारी ट्रैफिक शहर में आने की बजाए बाहर से ही डायवर्ट हो जाएगी। भगतांवाला मंडी में कनक आदि की आमद पर बनने वाले ट्रैफिक जाम के हालातों से ही इस वैकल्पिक रोड के बनने से निजात मिलेगी। अंदरून शहर की बड़ी समस्या का इससे समाधान होगा। बाबा दीप ¨सह जी के जन्मस्थान से लेकर शहादत के स्थान को जोड़ने का प्रावधान करने को कहा गया है। इसके अलावा हलके में युवाओं व खिलाड़ियों को खेलने के लिए एक मल्टीपरपस इनडोर स्टेडियम दिया जाए और भगतांवाला डंप की 20 एकड़ जगह पर बनने वाले पार्क में भी स्पो‌र्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया करवाने की मांग रखी गई है। बजट में मांगा सौ फीसद सीवरेज-पानी

विधायक डॉ. राजकुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री से उन्होंने अपने हलके के लिए सौ फीसद सीवरेज व पीने का पानी मुहैया करवाने के अलावा पक्की सड़कें व नालियों की मांग रखी है। स्मार्ट स्कूल के जरिये बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन मिल सके और स्तरीय अस्पतालों व सेहत केंद्रों के जरिये उन्हें अच्छी सेहत सेवाएं मिल सके, हलके को लेकर उनकी यही मांगे है ओर इससे सीएम को अवगत करवाया गया है। 5 करोड़ की लागत छेहर्टा में बनवाए गए अस्पताल में डाक्टरों की कमी को दूर कर दिया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.