Move to Jagran APP

एयर सर्जिकल स्ट्राइक से देश का मस्तक हुआ ऊंचा

अमृतसर पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में की गई एयर सर्जिकल स्ट्राइक से जहां वैश्विक पटल पर आतंकवाद का खात्मा करने की मांग उठी है वहीं भारतीय जनमानस इसे देर से उठाया गया सही कदम बता रहा है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 15 Mar 2019 12:51 AM (IST)Updated: Fri, 15 Mar 2019 12:51 AM (IST)
एयर सर्जिकल स्ट्राइक से देश का मस्तक हुआ ऊंचा
एयर सर्जिकल स्ट्राइक से देश का मस्तक हुआ ऊंचा

— एयर सर्जिकल स्ट्राइक से खुश है देश की अवाम, कहा- मोदी के साथ हैं लोग

loksabha election banner

—दैनिक जागरण ने एयर सर्जिकल स्ट्राइक का लोकसभा चुनाव पर क्या प्रभाव पड़ेगा, इस पर ली जनराय।

—शहजादानंद कॉलेज के विद्यार्थियों ने फेसबुक पर लाइव होकर रखीं प्रतिक्रियाएं। फोटो — 31

जागरण संवाददाता, अमृतसर

पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में की गई एयर सर्जिकल स्ट्राइक से जहां वैश्विक पटल पर आतंकवाद का खात्मा करने की मांग उठी है, वहीं भारतीय जनमानस इसे देर से उठाया गया सही कदम बता रहा है। हालांकि विपक्षी दलों द्वारा एयर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सरकार पर कई आक्षेप लगाए जा रहे हैं। भारत सरकार से कोई सबूत मांग रहा है तो कोई इसे चुनावी स्टंट बता रहा हैं। अब जबकि लोकसभा चुनाव का महासमर शुरू होने वाला है।

क्या पुलवामा हमले का लोकसभा चुनाव पर प्रभाव पड़ेगा, इस विषय पर विश्व के सर्वाधिक पढ़े जाने वाले समाचार पत्र 'दैनिक जागरण' जनराय ली। वीरवार को ग्रीन एवेन्यू स्थित शहजादा नंद कॉलेज के छात्र-छात्राओं व अध्यापकों ने इस पर अपनी बेबाक बात रखी। 'दैनिक जागरण' ने इनकी राय को फेसबुक पर लाइव अपडेट किया, जिसे लाखों लोगों ने देखा और सराहा। फोटो — 32

आतंकियों की बंध गई घिग्गी

विनय शर्मा ने कहा कि बालाकोट में हुई एयर सर्जिकल स्ट्राइक देर से उठाया गया सही कदम है। स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में छुपे आतंकियों की घिग्गी बंध गई है। वहीं आतंकियों के पनाहगार पाकिस्तान को दुनिया भर में विरोध का सामना करना पड़ रहा है। देश का जागरूक मतदाता इस एयर स्ट्राइक से बेहद प्रसन्न है। भारत में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं। मतदान को लेकर लोग सरकार का कार्यकाल व उसकी कार्यप्रणाली का आंकलन अथवा विश्लेषण अवश्य करेंगे। केंद्र सरकार ने जनता की सुरक्षा की जिम्मेवारी व जवाबदेही का निर्वाह किया है। मेरा मानना है कि लोग सरकार के पाच वर्ष का कार्यकाल भी देखेंगे और इस एयर सर्जिकल स्ट्राइक को भी जेहन में रखकर मतदान करेंगे। सरकार ने 44 जवानों की शहादत का प्रतिशोध लिया

फोटो — 33

अनमोल प्रीत सिंह ने सवाल उठाया कि पुलवामा अटैक क्यों हुआ? भारत की सुरक्षा एजेंसियां पूर्व में ही कह चुकी थीं कि आतंकी हमला हो सकता है, तो फिर क्यों सरकार सतर्क नहीं थी। सब कुछ मालूम होने के बावजूद सीआरपीएफ काफिले पर बारूद से भरा वाहन टकराया और देखते ही देखते हमारे 44 जवान शहीद हो गए। निश्चित ही सरकार ने एयर सर्जिकल स्ट्राइक कर प्रतिशोध लिया है और अब सरकार का तर्क है कि जवानों को हवाई मार्ग से भी भेजा जा सकता है। क्या ऐसी व्यवस्था पूर्व में नहीं की जा सकती थी? मैं मानता हूं कि सिर्फ आतंकियों से बदला लेकर सरकार ने अच्छा काम किया है, लेकिन देश की जनता की अलग सोच है। वह सब कुछ देखकर और सोच समझकर ही मतदान करेगी। हालांकि देश का ज्यादातर मतदाता नमो की हवा में बह रहा है। आतंकियों के हौसले पस्त

फोटो — 34

मनप्रीत सिंह शेरगिल ने कहा कि देश के रक्षकों को मेरा सैल्यूट। 14 फरवरी को जब पूरा देश वेलेंटाइन डे के जश्न में डूबा था तब पुलवामा में 44 जवानों की शहादत की खबर ने देश को मातम में डुबो दिया। फिर कुछ दिन बाद भारतीय एयरफोर्स ने बालाकोट में अटैक किया। सरकार 300 आतंकवादियों की मौत की बात कह रही है। वैसे मेरा मानना है कि युद्ध किसी भी समस्या का समाधान नहीं। भारत सरकार ने आतंकियों पर हमला किया, यह जायज था। सरकार का यह कदम बहुत जरूरी भी था। आतंक की आग में झुलस रहे कश्मीर की अवाम को भी राहत मिली है। अब आतंकवादियों के हौसले पस्ते हो चुके हैं। इस नजरिये से देखें तो देश की जनता भाजपा को ही वोट देगी। खून का बदला खून से लिया

फोटो — 35

गुरबख्श सिंह ने कहा कि भारत-पाकिस्तान की अवाम कभी भी आतंक नहीं चाहती। पाकिस्तान गलत नहीं, गलत आतंकवादी हैं। भारत सरकार ने एयर सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकवादियों को एक मैसेज दिया है कि अब खून का बदला खून से लिया जाएगा। भारत की जनता सरकार की पांच वर्ष की कार्यशैली और मुद्दों को विश्लेषण का मतदान करेगी। पीएम मोदी ने ऊंचा किया देश का मस्तक

फोटो — 36

नवप्रीत सिंह ने कहा कि आतंकवादियों ने पुलवामा में हमला कर हमारे जवान शहीद किए। हमने बालाकोट में आतंकवादियों को ढेर किया। इन दोनों हमलों में इंसान ही मरे हैं। हमने देखा है पुलवामा हमले के बाद देश में चीखों-पुकार मची थी। शहीद जवानों के परिवार बिलख-बिलख कर रो रहे थे। इस प्रकार की घटनाएं न हो, ऐसा सरकार सुनिश्चित करे। एयर सर्जिकल स्ट्राइक इस बार का बड़ा चुनावी मुद्दा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बढि़या काम किया है और जनता उन्हें स्वीकार करती है। जरूरी थी एयर सर्जिकल स्ट्राइक

फोटो — 37

कमलजीत कौर ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक का मकसद आतंकवादियों को यह दर्शाना था कि वो यहां आएंगे तो मारे जाएंगे। सरकार ने यह कदम देश के नागरिकों की सुरक्षा के लिए उठाया। कुछ लोग यह सोचते हैं कि सर्जिकल स्ट्राइक राजनीतिक एजेंडा है। यह नकारात्मक सोच है। हमें सकारात्मक होकर सोचना होगा। सर्जिकल स्ट्राइक जरूरी थी और सरकार ने ऐसा करके देश की अस्मिता की रक्षा की है।

जन मुद्दों के आधार पर जनता करेगी मतदान

फोटो — 38

प्रो. संतोष गुप्ता ने कहा कि बालाकोट में हमला इसलिए करवाया गया था क्योंकि परिस्थिति ही कुछ ऐसी बन गई थी। ऐसे हालात में सरकार का फर्ज था कि वह आतंकवादियों को अपनी ताकत दिखाए। यह हमला राजनीति से प्रेरित नहीं था। हमारे घर में घुसकर कोई हमला करे और हम चुप बैठे रहें, यह तो संभव नहीं। देश की जनता जन मुद्दों के साथ-साथ एयर सर्जिकल स्ट्राइक पर ध्यान दृष्टिगोचर कर मतदान करेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.