Move to Jagran APP

जानें कैसे पकड़ा गया थाईलैंड में छिपा खालिस्‍तानी आतंकी, कुख्‍यात बग्‍गा का है भाई

एक और कुख्‍यात ख‍ालिस्‍तानी आतंकी गुरुदेव सिंह को गिरफ्तार किया गया है। वह जर्मनी में छिपे कुख्‍यात आतंकी गुरमीत सिंह बग्गा का भाई है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Thu, 26 Sep 2019 05:23 PM (IST)Updated: Thu, 26 Sep 2019 08:58 PM (IST)
जानें कैसे पकड़ा गया थाईलैंड में छिपा खालिस्‍तानी आतंकी, कुख्‍यात बग्‍गा का है भाई
जानें कैसे पकड़ा गया थाईलैंड में छिपा खालिस्‍तानी आतंकी, कुख्‍यात बग्‍गा का है भाई

अमृतसर, [नवीन राजपूत]। पंजाब पुलिस ने एक कुख्‍यात खालिस्‍तानी आतंकी को गिरफ्तार किया है। उसे काफी मशक्‍कत के बाद थाईलैंड सरकार से डिपोर्ट कराने के बाद काबू पाया गया। पंजाब पुलिस ने इस तरह खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) के छठे खतरनाक आतंकी को काबू किया है। उसे होशियारपुर जिले के टांडा से गिरफ्तार किया गया है।

loksabha election banner

केजेडएफ के जर्मन में छिपे आतंकी बग्गा का भाई है गुरदेव सिंह

पकड़ा गया आतंकी खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) के जर्मन हैंडलर गुरमीत सिंह बग्गा का भाई है और टांडा के गांव चझ का रहने वाला है। हालाकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है परंतु सूत्रों का कहना है कि उससे भी ज्वाइंट इंटेरोगेशन सेंटर में ले जाकर पहले पकड़े गए आतंकियों के साथ रखा गया है और पूछताछ की जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, आतंकी आकाशदीप सिंह उर्फ आकाश के बताए ठिकानों पर छापामारी कर गुरदेव सिंह को गिरफ्तार किया गया है। गुरदेव सिंह के खिलाफ पहले भी देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने को लेकर कई मामला दर्ज हैं। इससे बचने के लिए वह पुलिस को चकमा देकर थाइलैंड फरार हो गया था। इसके बाद पुलिस को पता चला कि वह थाईलैैंड में वेश बदल कर रह रहा है तो इसकी सूचना थाइलैंड सरकार को दी गई।

थाइलैंड सरकार को जब इस बाबत पता चला तो गुरदेव सिंह को डिपोर्ट कर दिया। उसे पंजाब पुलिस ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अतंरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद उसे फताहपुर जेल भेजा गया जहां पहले से बंद आतंकी मान सिंह के साथ उसकी मुलाकात हुई। खालिस्तान को लेकर दोनों में बातचीत शुरू हुई तो दोनों की दोस्ती भी गहरी होने लगी।

सूत्रों के अनुसार उस समय जेल में बंद मान सिंह के पास फोन था। गुरदेव ने उसी फोन पर मान सिंह की बात जर्मन में छिपे अपने भाई आतंकी गुरमीतसिंह बग्गा से करवा दी। बग्गा की पाकिस्तान में आइएसआइ की शरण में रह रहे रंजीत सिंह उर्फ नीटा से काफी नजदीकियां थीं। बताया जाता है कि इसी दौरान आकाशदीप सिंह उर्फ आकाश भी जेल में मारपीट के केस में बंद मान सिंह से मिल चुका था और पाकिस्तान से हथियार लाने का पृष्ठभूमि भी तैयार हो चुकी थी। इसके बाद गुरदेव सिंह जेल से छूट गया और फिर से आतंकी गतिविधियों में शामिल हो गया।

जम्मू में एके 47 के साथ पकड़े गए आतंकियों से तार जुडऩे की संभावना

पंजाब पुलिस की खुफिया शाखा आतंकियों आकाशदीप सिंह, बलवंत सिंह उर्फ बाबा उर्फ निहंग, हरभजन सिंह, बलबीरसिंह, गुरदेव सिंह और प्रोडक्शन वारंट पर लिए गए मान सिंह से गहन पूछताछ कर रही है। 2 सितंबर को जम्मू के कठुआ जिले में पकड़े गए तीन कश्मीरी आतंकियों के साथ इस मामले को जोड़कर देखा जाने लगा है।  ये आतंकी उस ट्रक में हथियारों सहित पकड़े गए थे जो अमृतसर जिले से होकर जम्मू पहुंचा था। इसके अलावा पिछले दिनों राजासांसी इलाके में मिले दो ग्रेनेड मामले, तरनतारन में बम धमाके और पिछले साल निरंकारी भवन पर ग्रेनेड हमले के मामले में भी इन आतंकियों की भूमिका की जांच की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.