Move to Jagran APP

जिला भाजपा महासचिव पद पर दिग्गजों में घमासान, पांच माह से घोषणा अटकी

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश हाईकमान द्वारा जिला कार्यकारिणी की पांच माह में भी घोषणा न करने से वर्करों में हताशा है। एक जनवरी को जिला प्रधान के तौर पर सुरेश महाजन को नियुक्त किया गया था।

By JagranEdited By: Published: Mon, 25 May 2020 12:13 AM (IST)Updated: Mon, 25 May 2020 12:13 AM (IST)
जिला भाजपा महासचिव पद पर दिग्गजों में घमासान, पांच माह से घोषणा अटकी
जिला भाजपा महासचिव पद पर दिग्गजों में घमासान, पांच माह से घोषणा अटकी

विपिन कुमार राणा, अमृतसर

loksabha election banner

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश हाईकमान द्वारा जिला कार्यकारिणी की पांच माह में भी घोषणा न करने से वर्करों में हताशा है। एक जनवरी को जिला प्रधान के तौर पर सुरेश महाजन को नियुक्त किया गया था। कार्यकारिणी की घोषणा न होने के पीछे अहम कारण महासचिव के दो पदों के लिए शहर के बड़े नेताओं में मचा हुआ घमासान है। वह इस पद पर अपने करीबियों को बिठाना चाहते हैं, जिसकी वजह से लगातार कार्यकारिणी की घोषणा में देरी हो रही है। जिला कोर कमेटी द्वारा कार्यकारिणी के लिए प्रस्तावित नामों की सूची भी हाईकमान को भेजी जा चुकी है।

भाजपा द्वारा दो महासचिवों, छह उपाध्यक्षों, छह सचिवों, एक आफिस सचिव, एक वित्त सचिव के पद पर नेताओं की नियुक्ति की जानी है। महासचिव के दो पदों में से एक पर सिख चेहरा और एक पर हिदु चेहरा फिलहाल प्रस्तावित है। इसके अलावा उपाध्यक्ष व सचिव के छह-छह पदों में से दो-दो पदों पर महिला नेत्रों को जगह दी जानी है। कार्यकारिणी में अनुसूचित जाति से संबंधित नेताओं को भी प्रतिनिधित्व दिया जाना है। महासचिव के लिए अहम मुकाबला भाजपा के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुग के करीबी सरबजीत सिंह शंटी, राज्यसभा सदस्य श्वेत मलिक के खास डा. हरविदर संधू और पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल जोशी के खेमे के पार्षद अमन ऐरी के बीच फंसा हुआ है। तीनों ने अपनों को इस पर बिठाने के लिए हाईकमान पर दबाव बनाया हुआ है। इसके अलावा इस पद के अन्य दावेदारों में सिख चेहरे के तौर पर पार्षद जरनैल सिंह ढोट, सुखमिदर पिटू, हिदू चेहरे में राजेश कंधारी, डा. राम चावला, अनुज सिक्का, मानव तनेजा, अविनाश शैला, राजकुमार जूडो के नाम अहम है। इनमें से जो नेता महासचिव नहीं बनेंगे, वह दूसरे पदों पर एडजस्ट होंगे।

कार्यकारिणी के दौड़ में यह नेता भी शामिल

महासचिव के दो पदों के अलावा अन्य पदों के लिए भी कई नेता दावेदार हैं। इनमें रमा महाजन, अलका शर्मा, मीनू सहगल, ज्योति बाला, एकता वोहरा, सतनाम कौर, डा. राकेश शर्मा, कुमार अमित, पवन कुंदरा, श्रवण नैयर, मोहित महाजन, पार्षद अरविद शर्मा, दविदर पहलवान, डिपी शर्मा, संजीव खोसला, सलिल कपूर, डा. सुभाष पप्पू के नाम शामिल हैं।

हाईकमान टटोल चुकी है नब्ज

23 फरवरी को प्रदेश महासचिव राकेश राठौर व अमृतसर प्रभारी उमेश शारदा अमृतसर कोर कमेटी के नेताओं से बैठक करके जिला कार्यकारिणी की बात उनकी नब्ज टटोल चुके हैं। पार्टी कार्यालय खन्ना स्मारक में हुई गुप्त बैठक में कोर कमेटी के सदस्यों जिला प्रधान सुरेश महाजन, पूर्व सेहत मंत्री प्रो. लक्ष्मीकांता चावला, पूर्व मेयर बख्शीराम अरोड़ा, महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रीना जेतली, पूर्व प्रधान नरेश शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट राजेश हनी, पूर्व महासचिव अनुज सिक्का, राम चावला, राजेश कंधारी, प्रदेश सचिव राकेश गिल से एक-एक करके फीडबैक ली गई थी, पर उसके बाद भी कार्यकारिणी अभी तक घोषित नहीं की गई। जल्द हो जाएगी घोषणा : महाजन

भाजपा हाईकमान द्वारा जल्द जिला कार्यकारिणी की घोषणा कर दी जाएगी। हमारी तरफ से प्रस्तावित नामों की सूची हाईकमान को सौंप दी गई है। देरी के क्या कारण है, यह हाईकमान ही बता सकती है।

-सुरेश महाजन, जिला प्रधान भाजपा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.