अस्पताल व लैब में फर्जी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट बना लाखों की लूट, अब ED भी करेगा मामले की जांच

अमृतसर में ईएमसी अस्पताल व तुली प्राइवेट लैब में कोरोना रिपोर्ट के नाम पर खुला खेल चल रहा था। नेगेटिव लोगों को पॉजीटिव बता लाखों लूटे जा रहे थे। मामले की जांच अब ईडी भी करेगी।