Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flights Train Delay: कोहरे से सफर में आफत, यात्रियों को नहीं है ठंड से राहत, फ्लाइटों व रेलगाड़ियों का समय बदला

    By Jagran News Edited By: Paras Pandey
    Updated: Thu, 04 Jan 2024 02:18 AM (IST)

    इतने समय पर उड़ान भरी फ्लाइटों ने फ्लाइट तय समय उड़ान भरी दिल्ली 650 715 शारजाह 750 756 दुबई 840 1207 मंबई 909 949 कुल्लू 955 1127 सिंगापुर 1030 1114 हैदराबाद 1100 1124 शारजाह 1200 1250 मिलान 1230 101 लंदन 300 350 अमृतसर से चलने वाली इन गाडियों के समय में किया गया बदलाव 735 पर मुबंई जाने वाली गाड़ी संख्या 12926 पश्चिम एक्सप्रेस अब 720 पर रवाना हुआ करेगी।

    Hero Image
    कुछ मिनटों की धूप ने भी लोगों को नहीं दी ठंड से राहत

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। पिछले चार पांच दिन से जारी कड़ाके की ठंड से बुधवार को भी राहत नहीं मिली। हालांकि कुछ मिनटों के लिए सूरज ने दर्शन जरूर दिए लेकिन लोगों को राहत नहीं मिली। एयरपोर्ट मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को अधिकतम तापमान 11.2 व न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिन और रात के तापमान में 2.9 डिग्री सेल्सियस का ही अंतर रहा। ऐसे में पूरा दिन शीत लहर के साथ ही ठिठुरन महसूस होती रही। वहीं एयरपोर्ट से जाने वाले अधिकांश फ्लाइटों ने अपने निर्धारित समय से मामलू सी देरी से उड़ान भरी।

    इतने समय पर उड़ान भरी फ्लाइटों ने फ्लाइट तय समय उड़ान भरी दिल्ली 6:50 7:15 शारजाह 7:50 7:56 दुबई 8:40 12:07 मंबई 9:09 9:49 कुल्लू 9:55 11:27 सिंगापुर 10:30 11:14 हैदराबाद 11:00 11:24 शारजाह 12:00 12:50 मिलान 12:30 1:01 लंदन 3:00 3:50 अमृतसर से चलने वाली इन गाडियों के समय में किया गया बदलाव सुबह 7:35 पर मुबंई जाने वाली गाड़ी संख्या 12926 पश्चिम एक्सप्रेस अब 7:20 पर रवाना हुआ करेगी।

    इसी तरह सुबह 8:25 पर कटिहार जाने वाली गाड़ी संख्या 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस 7:40 पर रवाना हुआ करेगी। रात 8:35 पर अमृतसर पहुंचने वाली गाड़ी संख्या 15933 अमृतसर एक्सप्रेस अब रात 9:05 पर पहुंचा करेगी।

    चंडीगढ़ से शाम 6:23 पर चलने वाली गाड़ी संख्या 12241 अब 12:30 पर चला करेगी और अमृतसर रेलवे स्टेशन पर रात 9:15 के बजाय 9:25 पर पहुंचा करेगी। नांदेड़ साहिब से आने वाली गाड़ी संख्या 12715 सचखंड एक्सप्रेस जोकि रात 9:40 पर अमृतसर पहुंचती थी, वह अब 9:45 पर पहुंचा करेगी।

    इंदौर से आने वाली गाड़ी संख्या 19325 जोकि रात 8:55 पर अमृतसर पहुंचती थी, अब 10:05 बजे पहुंचा करेगी। गाड़ी संख्या 12053 हावड़ा एक्सप्रेस जोकि रात 10:20 पर अमृतसर पहुंचती थी, अब 10:45 पर पहुंचा करेगी।

    दिल्ली से शाम के समय आने वाली अमृतसर शताब्दी जो पहले 10:40 पर पहुंचती थी, वह रात 11:05 पर पहुंचा करेगी। मुबंई से आने वाली गाड़ी संख्या 12903 गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस जोकि पहले रात 11:40 पर अमृतसर पहुंचती थी, वह अब 11:45 पर पहुंचा करेगी। 

    नई दिल्ली से आने वाली गाड़ी संख्या 12460, जोकि पहले दोपहर 2:15 पर अमृतसर पहुंचती थी। अब वह 2:25 पर पहुंचा करेगी। दिल्ली से आने वाली गाड़ी संख्या 12459, पहले रात दस बजे अमृतसर पहुंचती थी। वह अब 10:25 पर पहुंचा करेगी। गाड़ी संख्या 20807 विशाखापट्टनम एक्सप्रेस, जोकि पहले रात 11 बजे अमृतसर पहुंचती थी। वह अब 11:25 पर पहुंचा करेगी।

    गाड़ी संख्या 12203 गरीब रथ एक्सप्रेस जोकि पहले रात 8:55 पर अमृतसर पहुंचती थी, वह अब रात 10:05 बजे अमृतसर पहुंचा करेगी।