जासं, अमृतसर : गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी टीचिग एसोसिएशन (जीएनडीयूटीए) के सात दिसंबर को चुनाव आयोजित होंगे। इसमें डेमोक्रेटिक टीचर फ्रंट (डीटीएफ) की तरफ से डा. दलबीर सिंह सोगी की प्रधानगी को लेकर प्रोग्रेसिव टीचर फ्रंट (पीटीएफ) के प्रत्याशी डा. लखविदर सिंह कंग के साथ टक्कर होगी। डा. विक्रम संधू का सचिव पद के लिए डीटीएफ की तरफ से पीटीएफ के डा. नरेशपाल सिंह सैनी के साथ मुकाबला होगा। लगभग दो सालों से अटके हुए चुनावों के बाद अब साल-2021 में सात दिसबंर को जीएनडीयूटीए के आयोजित होने वाले चुनाव के लिए सोमवार को प्रत्याशी अपने नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे। जबकि दोनों ही ग्रुपों ने चुनाव लड़ने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए चुनावों में जीत दर्ज करने के मकसद से जीएनडीयूटीए के चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार की मुकम्मल तैयारी रखी है।
बता दें कि डीटीएफ की तरफ से सिर्फ प्रधान व सचिव पद के लिए ही नामांकन पत्र भरे हैं। जबकि पीटीएफ के नौ पदाधिकारी बिना चुनाव लड़े ही घोषित हो चुके हैं, क्योंकि उनके सामने कोई प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ डीटीएफ की तरफ से प्रधानगी पद के लिए चुनाव लड़ रहे डा. दलबीर सिंह सोगी व डा. विक्रम संधू का कहना है कि उनका मकसद चुनाव हार या जीत नहीं बल्कि टीचिग स्टाफ सदस्यों को न्याय दिलाना और उनकी भलाई के लिए काम करना है।
a