Move to Jagran APP

जिला प्रशासन का लोहड़ी मेला रहा फीका, दर्शकों ने नहीं दिखाया उत्साह

अमृतसर जिला प्रशासन द्वारा रंजीत एवेन्यू स्थित पाईटेक्स मेला ग्राउंड में शनिवार को पहली बार मनाया गया लोहड़ी मेला लगभग फीका ही रहा। जिला प्रशासन ने भले ही पुख्ता इंतजाम किए, मगर मेला देखने वाले लोगों ने मेले में कुछ खास उत्साह नहीं दिखाया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 12 Jan 2019 08:46 PM (IST)Updated: Sat, 12 Jan 2019 08:46 PM (IST)
जिला प्रशासन का लोहड़ी मेला रहा फीका, दर्शकों ने नहीं दिखाया उत्साह

हरदीप रंधावा, अमृतसर

loksabha election banner

जिला प्रशासन द्वारा रंजीत एवेन्यू स्थित पाईटेक्स मेला ग्राउंड में शनिवार को पहली बार मनाया गया लोहड़ी मेला लगभग फीका ही रहा। जिला प्रशासन ने भले ही पुख्ता इंतजाम किए, मगर मेला देखने वाले लोगों ने मेले में कुछ खास उत्साह नहीं दिखाया। लोहड़ी मेले को भरने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से विभिन्न खाद्य पदार्थो के स्टॉल लगाने के साथ-साथ सभ्याचारक कार्यक्रम के लिए कलाकारों को बुलाया था, लेकिन ये सारे जतन कोई खास असर नहीं दिखा सके। यही नहीं सामाजिक बुराईयों के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के मकसद से मेले में नाटक पेश करने आए कलाकारों को खाना तक नसीब नहीं हुआ। मेले में समाज सेवी संस्थाओं द्वारा सामाजिक बुराईयों के खिलाफ जागरूक करने के लिए लगाए स्टॉलों के साथ-साथ डिस्ट्रिक्ट लाईब्रेरी की किताबों को बढ़ावा देने के लिए स्टॉल लगाया गा था, ताकि लोगों में किताबों के प्रति रुचि बढ़ाई जा सके।

सांसद औजला, शिक्षा मंत्री सोनी, डीसी व पुलिस कमिश्नर ने लड़ाए पेचे

जिला प्रशासन की तरफ से पहली बार मनाए गए लोहड़ी मेले में भले ही दर्शकों ने उत्साह नहीं दिखाया, मगर मेले में सांसद, मंत्री व प्रशासनिक अधिकारियों ने पतंगबाजी के जौहर जरूर दिखाए। सांसद गुरजीत ¨सह औजला, राज्य के शिक्षा मंत्री ओपी सोनी, डिप्टी कमिश्नर (डीसी) कमलदीप ¨सह संघा व पुलिस कमिश्नर आफ अमृतसर एसएस श्रीवास्तव ने भी पतंगबाजी करते हुए पेचे लड़ाए और लोगों को चाईनीज डोर का बाहिष्कार करके रवाईयती धागे की डोर का इस्तेमाल करने के लिए उत्साहित किया। मेहमानों ने भले ही पतंगबाजी का खासा आनंद लिया, मगर शहर के विभिन्न हिस्सों से पतंगबाजी के मुकाबले में आए पतंगबाजों को आयोजकों की तरफ से मिसमैनेजमैंट के चलते निराशा सामना करना पड़ा।

30 प्रतिभागियों ने कराई थी एंट्री

पतंगबाजी के मुकाबले में लगभग 30 प्रतिभागियों ने अपनी एंट्री करवाई, जिनमें से कुछ लोगों को अपनी एंट्री फीस लेकर मुकाबला छोड़ना भी पड़ा। मुकाबला छोड़ने वाले गुरबख्श नगर निवासी मो¨हदरपाल ¨सह का कहना था कि लगभग सुबह 10 बजे मुकाबले शुरू हुए थे, जोकि आयोजकों की मिसमैनेजमेंट के चलते लोगों के लिए निराशा का कारण बने हैं।

ये थे मौजूद थे

इस मौके पर डिप्टी पुलिस कमिश्नर अमरीक ¨सह पवार, एडीसीपी हैडक्वार्टर गौरव तुरा, एसडीएम पल्लवी चौधरी, डिप्टी डायरेक्टर लोकल बॉडी सौरव अरोड़ा, एडिशनल कमिश्नर कारपोरेशन कोमल मित्तल, पीपीसीसी के महिला प्रधान ममता दत्ता, एसपी हरपाल ¨सह, एसडीएम बाबा बकाला दीपक भाटिया, हवाई फौज के ग्रुप कैप्टन एमएस टांगरी आदि मौजूद थे। रवि रामपाल फ‌र्स्ट, अभिषेक सेकेंड व नितिश थर्ड

एडिशनल डिप्टी कमिशनर (एडीसी) हिमांशु अग्रवाल के मुताबिक जिला प्रशासन द्वारा पहली बार मनाए गए लोहड़ी मेले में 29 पतंगबाजों ने अपनी रजिस्ट्रेशन करवाई थी, जिसमें फाइनल मुकाबले में पहुंचे रवि रामपाल ने फ‌र्स्ट, अभिषेक ने सेकेंड व नितिश ने थर्ड रहते हुए अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन किया है। अग्रवाल के मुताबिक डीसी कमलदीप ¨सह संघा ने पतंगबाजी में विजेता रहे प्रतिभागियों को सम्मानित किया है, जिसमें फ‌र्स्ट को 11 हजार, सैकेंड व थर्ड को 5 हजार रुपए का इनाम दिया गया।

शपथग्रहण समारोह से सबक लेकर लगाए डस्टबिन

शुक्रवार को रंजीत एवेन्यू स्थित पाईटेक्स मेला ग्राउंड में आयोजित शपथ समारोह फैली गंदगी से सबक लेकर जिला प्रशासन ने शनिवार को ग्राउंड में विशेष तौर पर डस्टबिन लगवाए थे, ताकि ग्राउंड में गंदगी न फैल सके।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.