Move to Jagran APP

रग्बी खेल मुकाबले में महिलाओं ने दिखाया दम

अमृतसर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी महिलाओं ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को रग्बी खेल मैदान में उतर कर जहां नारी सशक्तिकरण का संदेश दिया वहीं फनी अंदाज में इंज्वाय भी किया।

By JagranEdited By: Published: Mon, 11 Mar 2019 12:51 AM (IST)Updated: Mon, 11 Mar 2019 12:51 AM (IST)
रग्बी खेल मुकाबले में महिलाओं ने दिखाया दम

-रिहेब्लिटेशन एंड सेटलमेंट आर्गेनाइजेशन (रासो) ने शहजादानंद कॉलेज में मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

loksabha election banner

फोटो:10

जागरण संवाददाता, अमृतसर

शहर के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी महिलाओं ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को रग्बी खेल मैदान में उतर कर जहां नारी सशक्तिकरण का संदेश दिया, वहीं फनी अंदाज में इंज्वाय भी किया। रिहेब्लिटेशन एंड सेटलमेंट आर्गेनाइजेशन (रासो) द्वारा रग्बी एसोसिएशन ऑफ पंजाब के सहयोग से यह खेल मुकाबला शहजादानंद कॉलेज में करवाया गया। रासो की प्रधान कमलजीत कौर गिल की अध्यक्षता में हुए इस खेल मुकाबले की खासियत यह रही है कि इसमें डिफेंस, एजुकेशन, इंजीनियरिग, टूरिज्म, कल्चर, स्पि‌र्ट्स, घरेलू महिलाओं व लड़कियों ने भी हिस्सा लिया। सीनियर महिलाओं के खेल मुकाबले में रासो प्रधान कमलजीत कौर गिल सहित शिक्षा मंत्री ओम प्रकाश सोनी की पत्नी सुमन सोनी, पंजाब महिला कांग्रेस कमेटी की प्रधान ममता दत्ता, होली हार्ट प्रेसीडेंसी स्कूल की डायरेक्टर अंजना सेठ, सिदाना इंटरनेशनल कॉलेज व स्कूल की डायरेक्टर डॉ. ज्योति सिदाना, पंजाब स्टेट मेडिकल एंड डेंटल टीचर्स एसोसिएशन की प्रधान डॉ. मृदु ग्रोवर, टूरिज्म विभाग की कम्युनिटी डेवलपमेंट ऑफिसर हरप्रीत भुल्लर, दैनिक सांध्य पब्लिक दिलासा की मैनेजिग डायरेक्टर (एमडी) कंवलजीत कौर, जलियांवाला बाग शहीद परिवार की परमजीत कौर कपूर, शहजादानंद कॉलेज की प्रिसिपल डॉ. हरबिदर कौर, इंजीनियर जसवंत सिंह गिल की पत्नी निर्दोष गिल, बीएसएफ के डीसी एचएस सिद्धू की पत्नी रंजीता सिद्धू, कर्नल (रिटा.) दलजीत सिंह की पत्नी रवि संधू, शहजादानंद कालेज के स्पो‌र्ट्स विभाग की हेड रूबी, टीचर श्रुति विज, रासो की सचिव शरणजीत कौर, रग्बी एसोसिएशन ऑफ पंजाब की उप-प्रधान दलजीत कौर, प्रिसिपल हरप्रीत कौर, बिजनेस लेडी मनमीत पाल कौर, टीचर अमनदीप कौर, फाइनांस एक्सपर्ट मीनू कंवर, फिजियोलॉजिस्ट डॉ. रमिदर सिद्धू ने दो टीमें बना कर खेल को रोचक बनाया। सरला सोनी ने कहा कि आयोजन से नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी। रासो की प्रधान कमलजीत कौर गिल ने बताया कि उनकी संस्था करीब दस सालों से गरीब, जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं और बच्चियों को फ्री कंप्यूटर सेंटर, सिलाई कढ़ाई सेंटर, बुटीक सेंटर के जरिए आत्मनिर्भर बना रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.