अमृतसर,जागरण डिजिटल डेस्क। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ताज होटल में मंगलवार को निवेश पंजाब सम्मेलन के तहत उद्योगपतियों से चर्चा की। सम्मेलन में सीएम भगवंत मान के साथ कैबिनेट मंत्री डा. इंद्रबीर सिंह निज्जर, कुलदीप सिंह धालीवाल, हरभजन सिंह ईटीओ व अनमोल गगन मान भी पहुंची। यह मोहाली में 23 और 24 फरवरी को होने निवेश पंजाब सम्मेलन की तैयारी है। सोमवार को मान ने लुधियाना और जालंधर में उद्योगपतियों के साथ मीटिंग की थी।

यह भी पढ़ें Punjab News: पंजाब में बेखौफ अपराधी, लुधियाना कोर्ट परिसर में फायरिंग कर भागे आरोपी; दो युवक घायल

उद्योगपतियों से सीएम मान ने किया वादा

बैठक में सीएम भगवंत मान उद्योगपतियों को पंजाब में सुरक्षित व सुविधाजनक माहौल उपलब्ध करवाने के वादे कर रहे है। भगवंत मान उद्योगपतियों से उनकी दिक्कतों को जान रहे है, ताकि पंजाब में निवेश के बीच आने वाली दिक्कतों का समाधान किया जा सके। इसके साथ ही 23-24 फरवरी को मोहाली में होने वाली निवेशक मीट में इंडस्ट्रीलिस्टों की भागेदारी भी सुनिश्चित की जा रही है। सीएम मान ने साफ कहा कि पंजाब में निवेश को बढ़ाना है और इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें Punjab: पिछले तीन माह से वेतन न मिलने के विरोध में दो घंटे तक सिविल अस्पताल के कर्मचारियों ने की हड़ताल

पंजाब में होगी सिंगल विंडो प्रणाली

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार उद्योग की सुविधा के लिए पंजाब में सिंगल विंडो प्रणाली शुरू करने की तैयारी में जुट चुकी है और उद्योगपतियों की यह लंबे समय से मांग भी रही है। पूर्व की सरकारों ने ऐसा करने का आश्वासन दिया, लेकिन हुआ कुछ नहीं। सम्मेलन में उद्योगपतियों को पंजाब की इंडस्ट्री पॉलिसी के बारे में भी जानकारी भी दी गई और उद्योगपतियों को औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने में सहयोग देने का भी वादा किया गया। पंजाब में निवेश के लिए उद्योगपतियों को मुख्यमंत्री न्योता दे रहे हैं। 

Edited By: Swati Singh