Move to Jagran APP

सीकेडी का 151 करोड़ बजट पास, अल्ट्रा मार्डन सुविधाओं पर फोकस

अमृतसर चीफ खालसा दीवान की ओर से साल 2019-20 के लिए 151 करोड़19 लाख 20 हजार व 585 रुपये का बजट सर्वसम्मति से पास कर दिया गया।

By JagranEdited By: Published: Mon, 25 Mar 2019 12:27 AM (IST)Updated: Mon, 25 Mar 2019 12:27 AM (IST)
सीकेडी का 151 करोड़ बजट पास, अल्ट्रा मार्डन सुविधाओं पर फोकस
सीकेडी का 151 करोड़ बजट पास, अल्ट्रा मार्डन सुविधाओं पर फोकस

फोटो—— 44, 45

loksabha election banner

क्रासर———

—23.98 करोड़ रुपये इमारतों के निर्माण व मरम्मत के लिए रखे

— 3.25 करोड़ रखे गए नई जमीन खरीदने के लिए

— 20 लाख रुपये होंगे धर्म प्रचार पर खर्च जागरण संवाददाता, अमृतसर

चीफ खालसा दीवान की ओर से साल 2019-20 के लिए 151 करोड़,19 लाख 20 हजार व 585 रुपये का बजट सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। गुरुद्वारा कलगीधर साहिब में जनरल बाडी की बैठक के दौरान बजट इजलास की अध्यक्षता दीवान के अध्यक्ष निर्मल सिंह ठेकेदार ने की। आनरेरी सचिव सविदर सिंह कत्थूनंगल ने वर्ष 2019-20 का बजट पेश किया। जिसे दीवान के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पास कर दिया।

बजट में शिक्षा को प्रोत्साहित करने व आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर को लागू करने के साथ साथ खेलों को प्रोत्साहित करने की मदों पर चर्चा की गई। बंद कमरे में पास किए गए बजट के दौरान मीडिया को बजट की कार्रवाई कवर करने से दूर रखा गया। बजट के दस्तावेजों में यह बजट करीब 21 लाख रुपये घाटे वाला है। जबकि दावा किया गया कि आने वाले वित्तीय वर्ष में इस घाटे को पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा। इमारतों के रखरखाव के लिए 23.98 करोड़

बजट पेश करते हुए सविदर सिंह कत्थूनंगल ने पिछले वर्ष के बजट की अलग अलग योजनाओं का विस्तार करते हुए बजट में 23.98 करोड़ रुपये दीवान की संस्थानों की इमारतों के निर्माण और मरम्मत आदि के लिए रखे गए हैं। इसमें से पांच करोड़ रुपये गुरु राम दास एवेन्यू अजनाला रोड़ में नए

अल्ट्रा माडर्न स्कूल की इमारत के निर्माण के लिए रखे गए हैं। 3.25 करोड़ रुपये की जमीन दीवान के संस्थानों की खरीदी जाएगी। आदर्श स्कूलों पर खर्च होंगे 3.34 करोड़

पंजाब सरकार द्वारा दीवान को सौंपे गए आदर्श स्कूलों में तीन करोड़ 34

लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए इस वित्तीय वर्ष में 15 लाख रुपये रखे गए हैं। धर्म व सिखी के प्रचार व प्रसार के लिए 20 लाख रुपये रखे गए हैं। जबकि ग्रामीण स्कूलों की प्रगति के लिए दो करोड़ रुपये की राशि रखी गई है। अणखी बनाए गए दीवान के स्कूलों के चेयरमैन

बजट इजलास में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर दीवान के पूर्व आनरेरी सचिव भाग सिंह अणखी को दीवान के स्कूलों का चेयरमैन बनाया गया है। अणखी को इस दौरान स्कूलों में सुधारों को लागू करने के अधिकार दिए गए हैं। इस दौरान दीवान के सरप्रस्त राजमोहिदर सिंह मजीठिया, अध्यक्ष निर्मल सिंह , उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रबीर सिंह निज्जर, अमरजीत सिंह बंगा, स्थानीय अध्यक्ष हरमहिदर सिंह , आनरेरी सचिव सविदर सिंह कत्थूनंगल, सुरिदर सिंह रूमालियावाला, अवतार सिंह , सुखदेव सिंह मत्तेवाल, हरजीत सिंह , इंजीनियर जसपाल सिंह , जसविदर सिंह ढिल्लों , सुखजिदर सिंह प्रिस, और अलग अलग लोकल कमेटियों के सदस्य भी शामिल हुए।

अल्ट्रा मार्डन होंगे सीकेडी के संस्थान : प्रधान

बजट स्तर में दीवान के अध्यक्ष निर्मल सिंह ने कहा कि दीवान द्वारा अपने संस्थानों केा अल्ट्रा माडर्न सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। जिस के तहत लेबोरेट्रियों, लाइब्रेरियों व अन्य तकनीकों का अपग्रेडेशन किया जाएगा। इस बार बजट को बढाया जा रहा है। बजट के दौरान विद्यार्थियों पर पुस्तकों पर होने वाले खर्च कर कम कर दिया है। जो पुस्तकें एक विद्यार्थी को करीब पांच हजार रुपये में खरीदनी पड़ती थी अब वही पुस्तकें करीब 1400 रुपये तक उपलब्ध होंगी। प्राईवेट पब्लिशरों की पुस्तकों को कम करके उनकी जगह एनसीआरटी की पुस्तकों का बढ़ाया गया है। वर्दियों के रेटों में 15 प्रतिशत तक कमी की गई है। जबकि 12 प्रतिशत के करीब फीसों में कमी की गई है। चीफ खालसा दीवान की ओर से एक हाकी अकादमी का निर्माण इस वर्ष किया जाएगा ताकि गुरसिख हाकी खिलाड़ी पैदा किए जाएं। इसी तरह एक अंतराष्ट्रीय शिक्षा कमेटी गठन करने का फैसला लिया गया है जिस में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के शिक्षा शास्त्री शामिल किए जाएंगे। जो शिक्षा के सुधारों को लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि दीवान का बजट भविष्य की जरूरतों व उम्मीदवारों पर खरा उतरेगा और दीवान विकास के पथ की ओर बढे़गा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.