Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: लोकसभा चुनाव खत्म होते ही लोगों को लगा बड़ा झटका, मान सरकार ने बढ़ाए बिजली के दाम, 16 जून से प्रभाव में आएंगी नईं दरें

    Punjab Electricity Rate Hike पंजाब सरकार ने लोगों को बड़ा झटका दिया है। पंजाब की भगवंत मान सरकार ने बिजली के दामों में बढ़ोतरी की है। नई दरें 16 जून से लागू की जाएंगी। साथ ही किसानों को भी अब महंगी बिजली मिलेगी। ट्यूबवेल कनेक्शन की दरों में 15 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है। उद्योंगों को भी महंगी बिजली मिलेगी।

    By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Fri, 14 Jun 2024 04:36 PM (IST)
    Hero Image
    Punjab Electricity Rate Hike: पंजाब सरकार ने बढ़ाए बिजली के दाम।

    जागरण ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब राज्य बिजली नियामक आयोग ने बिजली दरों में वृद्धि कर दी है। इस बढ़ोत्तरी से उपभोक्ताओं पर 654 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। पंजाब में एक माह में 300 यूनिट मुफ्त बिजली होने से अधिकांश बोझ पंजाब सरकार पर पड़ने वाला है। बढ़ी हुई दर 1 अप्रैल से प्रभावी मानी जाएगी। यानी उपभोक्ताओं से पुराना बकाया भी वसूला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोग ने घरेलू व औद्योगिक बिजली दोनों में ही बढ़ोत्तरी की है। जो करीब 15 पैसे प्रति युनिट है। हालांकि हरमिंदर साहिब और दुर्ग्याना मंदिर को जाने वाली बिजली की दरों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। कमीशन की तरफ से बिजली दरों में की गई वृद्धि के बाद पंजाब सरकार पर बिजली का बोझ बढ़ना तय है। राज्य में घरेलू उपभोक्ताओं को दो माह में 600 यूनिट बिजली मुफ्त मिलती है।

    600 करोड़ रुपये का बढ़ेगा बोझ

    इसी प्रकार से कृषि क्षेत्र में प्रयोग होने वाली बिजली भी मुफ्त में किसानों को दी जाती है। बीते वित्तीय वर्ष में पंजाब सरकार बिजली सब्सिडी पर 20,200 करोड़ रुपये वहन कर रही थी।

    बिजली दर बढ़ने से बिजली सब्सिडी का बोझ भी बढ़ेगा। अनुमान है कि बढ़ी दर से पावर काम को 654 करोड़ रुपये अतिरिक्त मिलेगे। इससे पंजाब सरकार पर 600 करोड़ रुपये का बोझ बढ़ सकता है।

    कृषि सब्सिडी का बढ़ेगा बोझ

    अहम बात यह है कि इंडस्ट्री सेक्टर को पंजाब सरकार 1900 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जाती है। कमीशन ने इंडस्ट्री सेक्टर को दी जाने वाली बिजली में 15 पैसे की वृद्धि की है। वहीं बर्फ फैक्ट्री और कोल्ड स्टोरेज जैसी इंडस्ट्री के दरों में भी 10 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है।

    एग्रीकल्चर पम्प सेट को दी जाने वाली बिजली में भी 15 पैसे की वृद्धि की गई है। इस वृद्धि से भी कृषि सब्सिडी का बोझ बढ़ेगा। वहीं, हरमिंदर साहिब और दुर्ग्याना मंदिर को दी जाने वाली बिजली में कोई वृद्धि नहीं की गई है।

    इन सेक्टर में हुई वृद्धि

    किलो वाट रीडिंग पुराने रेट नए रेट वृद्धि

    • 2 तक 0-100 4.19 4.29 10 पैसे
    • 101-300 6.64 6.76 12 पैसे
    • 300 से अधिक 7.75 कोई बदलाव नहीं
    • 2 से 7 तक 0-100 4.44 4.54 10 पैसे
    • 101-300 6.64 6.76 12 पैसे
    • 300 से अधिक 7.75 कोई बदलाव नहीं

    इंडस्ट्रियल सप्लाई

    1. स्माल 5.67 5.82 15 पैसे
    2. मीडियम 6.10 6.25 15 पैसे
    3. एग्रीकल्चर पम्प सेट 6.55 6.70 15 पैसे

    यह भी पढ़ें- Kuwait Fire: आग लगने से पंजाब के शख्स की गई जान, भारत लाया जा रहा शव, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़; रो-रोकर बुरा हाल