Move to Jagran APP

सिद्धू बोले-अभी तो पार्टी शुरू हुई है, 34 करोड़ नाल जगमगाणगे लाटू

अमृतसर अपने विवादित बयानों में वजह से सुर्खियों में चल रहे निकायमंत्री नवजोत सिंह सिद्धू अब शहरवासियों के लिए चुनावी विकास का पिटारा लेकर आए हैं।

By JagranEdited By: Published: Mon, 04 Mar 2019 01:01 AM (IST)Updated: Mon, 04 Mar 2019 01:01 AM (IST)
सिद्धू बोले-अभी तो पार्टी शुरू हुई  है, 34 करोड़ नाल जगमगाणगे लाटू
सिद्धू बोले-अभी तो पार्टी शुरू हुई है, 34 करोड़ नाल जगमगाणगे लाटू

फ्लैग...

loksabha election banner

—लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले सिद्धू ने शहर के लिए खोला 'चुनावी विकास का पिटारा'

क्रॉसर

—स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर के 66 हजार स्ट्रीट लाइट प्वाइंट छह माह में एलईडी में बदलेंगे।

—शहर के चिरलंबित कनाल बेस्ट वाटर को भी 1300 करोड़ से जल्द शुरू करवाने की घोषणा की।

—5 मार्च को शहर के लिए प्रस्तावित चारों फ्लाई ओवरों का होगा शुभारंभ, पांचवां भी जल्द बनेगा। फोटो : 50 से 51 विपिन कुमार राणा, अमृतसर

अपने विवादित बयानों में वजह से सुर्खियों में चल रहे निकायमंत्री नवजोत सिंह सिद्धू अब शहरवासियों के लिए 'चुनावी विकास का पिटारा' लेकर आए हैं। सिद्धूवाणी के अपने स्टाइल में सिद्धू ने घोषणा की कि शहर में 2000 करोड़ रुपये से विकास के प्रोजेक्ट शुरू होंगे, साथ ही उन्होंने गुनगुनाया कि 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है'। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत छह माह में 34 करोड़ से एलईडी में बदले जाने वाले स्ट्रीट लाइट प्वाइंटों की घोषणा करते हुए कहा कि इससे बिजली की बचत होगी। सिद्धू ने 168 करोड़ से पब्लिक ट्रांसपोटेशन के तहत ई-वाहन सिस्टम और प्रदूषण रोकने के लिए बीआरटीएस सिस्टम के तहत 30 इलेक्ट्रानिक बसें और नौ हजार थ्री व्हीलर शुरू करने की भी बात कहीं।

सालों से घोषणा में ही उलझे हुए कनाल बेस्ट वाटर को भी सिद्धू ने हरी झंडी दी। 1300 करोड़ के कनाल बेस्ट वाटर की एकबार सिद्धू ने फिर हुंकार भरी है और आश्वस्त किया है कि फाइनेंस कमेटी की अप्रूवल हो चुकी है, अब यह जल्द धरातल पर होगा और इससे शहर के लोगों को स्वच्छ पानी मिलेगा। कुछ माह पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा चार फ्लाई ओवरों का उद्घाटन किया गया था, लेकिन काम अभी शुरू नहीं हुआ था। सिद्धू ने घोषणा की कि 5 मार्च को 22 नंबर फाटक, वल्ला मंडी, भंडारी पुल एक्सटेंशन का काम शुरू हो जाएगा। फोरएस चौक के फ्लाई ओवर को लेकर आर्केलोजिकल सर्वे आफ इंडिया ने अड़चन डाली हुई है, वह भी जल्द क्लीयर हो जाएगी। सिद्धू ने कहा कि ट्रस्ट के पहले पैसे बाहर जाते थे, पर अब उनके विरोध के बाद शहर के विकास प्रोजेक्टों पर यह खर्च होंगे। चारों फ्लाई ओवर ट्रस्ट द्वारा ही बनाए जाएंगे। सिद्धू ने आज प्रधानमंत्री आवास योजना के 42 लाभप्रार्थियों को 50-50 हजार रुपये के चेक दिए, जिसके तहत सरकार द्वारा उनके खातों में 3.42 करोड़ की राशि भेज दी जाएगी। इस योजना के तहत 1068 लोगों को वेरीफाई किया गया है। सिद्धू ने कहा कि पूर्व सरकार में आवास योजना के 74 करोड़ रुपए आए, पर उसे अकाली भाजपा सरकार ने खुर्दबुर्द कर दिया। अब हमारी सरकार ने इसका भुगतान कर लोगों को यह सहूलियत दी है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा बिजली की बचत के लिए सभी सरकारी कार्यालयों पर दस करोड़ की लागत से सोलर प्लांट लगाए जाएंगे। अमृत स्कीम के तहत 317 करोड़ से शहर में सौ फीसद सीवरेज व वाटर सप्लाई मुहैया करवाई जाएगी। सरकार की ओटीएस का लाभ लें लोग-होटल वाले

सिद्धू ने कहा कि पूर्व सरकार तीन बार वन टाइम सेटलमेंट पालिसी लेकर आई, पर कोई सेटलमेंट नहीं हो सकी। अब कैप्टन सरकार ओटीएस लेकर आई है, लोग उसका फायदा उठाएं। लेकिन अब अवैध निर्माण करने वालों को भी चेतावनी है कि अब वह भी बख्शे नहीं जाएंगे। सर्वे करवाया जा रहा है। वाल्ड सिटी में बने हुए होटलों के लिए भी ओटीएस दी गई है। अढ़ाई सौ होटल वालों को इसका लाभ मिलेगा। ऑफिस को लेकर सिद्धू का यू टर्न

नगर निगम परिसर में निकायमंत्री का ऑफिस खुलने से पहले ही सवालों के घेरे में आ गया था। पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता व सचिव मनदीप सिंह मन्ना ने आरोप लगाया था कि क्या उन्हें अपने मेयर व कमिश्नर पर विश्वास नहीं है, जो दफ्तर खोल रहे हैं। इस पर आज सिद्धू यू टर्न ले गए। नए दफ्तर का उद्घाटन करते हुए उन्होंने मुख्य चेयर पर कैबिनेट मंत्री ओपी सोनी को बिठाया। उन्होंने घोषणा की कि यह दफ्तर जनप्रतिनिधियों यानी विधायकों के लिए बनाया गया है, ताकि वह यहां बैठ निगम अधिकारियों से सवाल कर सकें। उन्होंने यह प्रथा शुरू कर जनप्रतिनिधियों को ही वेटेज दी है। कुर्सी नहीं मिलने से बिफरे कांग्रेसी दिग्गज

निगम कार्यालय में रखे गए समारोह में कांग्रेस नेता अपनी आदत से मजबूर रहे। सिद्धू के आते ही बिना प्रोटोकॉल देखे मंच पर लगी हुई कुर्सियों में बैठ गए। विधायक सुनील दत्ती को कुर्सी नहीं मिली और उन्हें कहना पड़ा कि 'एमएलए लइ कोई कुर्सी है, के नहीं' । इस पर ज्वाइंट कमिश्नर नितिश सिगला उन्हें मंच पर लेकर आए और कुर्सी लगवाई। पूर्व प्रधान जुगल किशोर शर्मा को भी कुर्सी न मिलने पर उनके लिए कुर्सी लगवाई गई। पीपीएसई के सदस्य अश्वनी पप्पू कुर्सी न मिलने पर कुर्सी की बही पर ही बैठ गए। मंच के हालात कंट्रोल में न होने की वजह से सिद्धू ने भी प्रोग्राम जल्दी-जल्दी निपटाया। समारोह में हाजिर रहे नेता-अधिकारी

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ओपी सोनी, सांसद गुरजीत औजला, विधायक डॉ. राजकुमार वेरका, विधायक सुनील दत्ती, विधायक इंद्रबीर सिंह बुलारिया, मेयर करमजीत सिंह रिटू, सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी, डिप्टी मेयर युनस कुमार, कांग्रेस शहरी प्रधान जतिदर सोनिया, कमिश्नर सोनाली गिरि, स्मार्ट सिटी की सीईओ कोमल मित्तल, ज्वाइंट कमिश्नर नितिश सिगला, स्मार्ट सिटी के नोडल आफिसर राजीव सेखड़ी, अश्वनी पप्पू, पार्षद दमनदीप सिंह, जतिदर सिंह मोती भाटिया, राजेश मदान, सचिव सुभाष चोपड़ा, सुशांत भाटिया, विशाल वधावन, सुपरिटेंडेंट अनिल अरोड़ा आदि हाजिर थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.