Move to Jagran APP

स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स बना नहीं, अमृत- आनंद पार्क भी उजाड़ दिया

अमृतसर निकाय मंत्री मंत्री नवजोत ¨सह सिद्धू जब सांसद थे तब से कहते आ रहे हैं कि रणजीत एवेन्यू में मल्टी स्पो‌र्ट्स काम्पलेक्स उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है और पूर्व सरकार में उनके प्रोजेक्ट रोके गए।

By JagranEdited By: Published: Wed, 13 Feb 2019 12:13 AM (IST)Updated: Wed, 13 Feb 2019 12:13 AM (IST)
स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स बना नहीं, अमृत- आनंद पार्क भी उजाड़ दिया

—पूर्व निकाय मंत्री जोशी ने वर्तमान निकाय मंत्री सिद्धू की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए आरोपों की झड़ी लगाई।

loksabha election banner

सबहे¨डग...

—सिद्धू गुरुनगरी को उजाड़कर ही छोड़ेंगे, हजारों करोड़ों के दावे करने वाले 7 माह में गड्ढा नहीं भर पाए। फोटो : 60 से 66, 78 व 79 जागरण संवाददाता, अमृतसर

निकाय मंत्री मंत्री नवजोत ¨सह सिद्धू जब सांसद थे तब से कहते आ रहे हैं कि रणजीत एवेन्यू में मल्टी स्पो‌र्ट्स काम्पलेक्स उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है और पूर्व सरकार में उनके प्रोजेक्ट रोके गए। अब तो दो साल से वह खुद निकायमंत्री हैं। अब उनके प्रोजेक्ट को कौन रोक रहा है। मल्टी स्पो‌र्ट्स काम्पलेक्स बना नहीं, उल्टा उसके साथ बना अमृत आनंद बाग सरकार ने उजाड़कर रख दिया है। हमने संवारा हुआ पार्क, लेजर शो के साथ इन्हें दिया था, पर अब वहां मलबे के ढेर लगे हैं। यह आरोप पूर्व निकायमंत्री अनिल जोशी ने लगाए।

जोशी ने कहा कि 4 फरवरी 2017 को पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनी और अब दो साल से ज्यादा का समय सरकार को हो गया है। विडंबना यह है कि विकास के लिए 2000-4000 करोड़ की हुंकार भरने वाले फ्राड मंत्री सिद्धू अपने ही शहर में सात माह से मॉल रोड पर बारिश की वजह से बना गढ्डा तक नहीं भरवा पाए। इससे भी बड़ी उदाहरण अमृत आनंद बाग है। हमने संवारा हुआ बाग, जिसमें लेजर शो लोगों के आकर्षण का केंद्र था कांग्रेस सरकार को दिया। पार्क में लगा 170 फुट उंचा तिरंगा यहां आने वालों में देशभक्ति का जज्बा भर रहा था। लेकिन वर्तमान में हालात यह है कि थोड़े से सीवरेज की रिपेयर के चक्कर में पूरा बाग मलबे से भर दिया गया है। लेजर शो बंद पड़ा है और तिरंगा को लाइट मुहैया न करवा पाने की वजह से उसे भी उतार दिया गया है। उन्होंने कहा कि मंत्री ने अपने साथ तीन-तीन, चार-चार पुलिस की गाड़ियां, पायलट लगवा ली हैं और खर्चे कई गुना तक बढ़ गए हैं लेकिन एक तिरंगा झंडा लगाने के लिए इनके पास पैसे नहीं है, जो कि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बात है । टाइलें टूटी, तारों के नंगे जोड़, बेहाल झूले

अमृत आनंद बाग में बने हुए हालातों की हकीकत को जब खंगाला गया तो मलवे के अलावा भी समुचित प्रबंधन न होने से वर्तमान में बाग में विकट हालात बने हुए है। बाग के अंदर के ट्रेक की टाइलें टूटती जा रही है और उन्हें रिपेयर नहीं किया जा रहा। बाग में जगह-जगह बिजली की तारों के जोड़ नंगे हैं, जो कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। इसके अलावा बच्चों के लिए लगाए गए झूले भी बेहाल हुए पड़े हुए हैं। उन्हें जंक लगा हुआ है और कुछ एक तो टूटे हुए हैं, इससे बच्चे चोटिल हो सकते हैं। इतना ही नहीं शाम को बाग में लाइटें न जलने से सैर करने आने वालों को भी दिक्कत झेलनी पड़ रही है। 3 साल की मेंटीनेंस के प्रावधान पर भी बंद लेजर शो

जोशी ने कहा कि अमृत आनंद पार्क में इंटरनेशनल तर्ज का लेजर शो लगाया गया था, जिसकी 3 साल तक मेंटेनेंस भी इसको लगाने वाली कंपनी ने करनी थी। मगर सरकार बदलते ही इसे द्वेष की राजनीति में बंद कर दिया गया और अब उसके फुव्वारे की वाटर बॉडी में काई जमी हुई है। सिविल लाइन की मैकेनिकल स्वी¨पग बंद पड़ी है और सॉलिड वेस्ट के भी 2 साल तक के पैसे वह पिछली सरकार के दौरान जारी करके गए हैं जिससे कि आज भी यह काम चल रहा है। मगर आने वाले समय में सब कुछ बंद हो जाएगा और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। ईमानदारी भी सवालों के घेरे में

जोशी से जब पूछा गया कि नवजोत ¨सह सिद्धू द्वारा बहुत जोर शोर से ईमानदारी का दम भरते हैं, आपका इस पर क्या कहना है, पर जोशी ने कहा कि यह जानकारी उन लोगों से ली जाए जो इसके भुक्तभोगी हैं। जिनकी बि¨ल्डग सील की गई और वह खुल गई। उनके तबादले हुए और फिर वह वापस अपनी पुरानी सीटों पर आ गए। पहले किसी टेबल पर फाइल रुकी और फिर पास हो गई। अब सिद्धू की ईमानदारी का मुखौटा उतर चुका है और लोग अब उनके किरदार से बखूबी वाकिफ है । मौके पर हाजिर रहे नेता

इस मौके पर पार्षद अमन ऐरी, मानव तनेजा, आरपी ¨सह मैनी, राजीव शर्मा ¨डपी, प्रदीप सरीन, शाम शर्मा, मंजीत ¨मटा, राकेश भारद्वाज, चेयरमैन ब्लाक समिति कुल¨वदर ¨कदा, सरपंच नवदीप ¨सह, भू¨पदर ¨सह, राजेश रैना, हरप्रताप ¨सह, सुखदेव ¨सह हनेरिया, विनोद कुमार नैय्यर, स¨वदर ¨सह वाहला, विशाल लखनपाल, गुलशन हंस, मन्ना डेयरी, परमजीत ¨मटा, संदीप भुल्लर, शमशेर समरा, भूपिन्दर हैप्पी, जस¨वदर ¨सह जज, कमल अग्रवाल, धीरज शर्मा, चेतन बाठ, निर्मल वाजपाई, अशोक मीरकोट, गुरमीत ¨सह आदि मौजूद थे । कोट्स...

अधूरे विकास को प्रॉपर कर

रहे हैं : दत्ती

पूर्व सरकार द्वारा करवाए गए अधूरे विकास को हम प्रॉपर कर रहे हैं। अमृत आंनद बाग में सीवरेज लाइन शिफ्ट की गई है। जिसकी वजह से वहां थोड़ी दिक्कत आई है। स्पो‌र्ट्स काम्पलेक्स में लैंड माफिया का कब्जा किसने करवाया, यह सबको पता है। एक सप्ताह में वहां काम शुरू हो जाएगा। इसके अलावा मजीठा रोड पर जहां पहले कभी सीवरेज डला ही नहीं, वहां सीवरेज डाला जा रहा है।

—सुनील दत्ती, विधायक विधानसभा हलका उत्तरी

———————————————

एक सप्ताह तक सब ठीक हो जाएगा : सेखड़ी

पार्क में से सीवरेज लाइन शिफ्ट की गई है, इसके बाद वहां मलवा जमा हुआ है। इसे रिपेयर करने का टेंडर लगा दिया गया है। लेजर शो चल रहा है, पर ठंड के कारण लोगों के शाम को न आने की वजह से उसे रेगुलर नहीं चलाया जा रहा। तिरंगा के पास लगी फ्लड लाइट एक दो दिन में ठीक हो जाएगी।

—राजीव सेखड़ी, एसई नगर सुधार ट्रस्ट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.