Amritsar: भारत-पाक सीमा पर तलाश के बाद मिला सफेद रंग का बैग व ड्रोन, 1 बड़ा पैकेट भी किया बरामद
भारत-पाक सीमा पर एक सफेद रंग का बैग के साथ 1 काले रंग का ड्रोन बरामद किया। बैग खोलने पर पीले रंग के चिपकने वाले टेप से लिपटा 1 बड़ा पैकेट और 1 छोटी टॉर्च मिली। कल रात बीएसएफ ने पाकिस्तान की ओर से एक ड्रोन घुसपैठ का पता लगाया।