Move to Jagran APP

पंचायत चुनाव में मारपीट करने व बैलेट पेपर छीनने वालों पर केस दर्ज

अजनाला : पंचायत चुनाव की गिनती के समय पुलिस मुलाजिम के साथ मारपीट कर वर्दी फाड़ने, बैलेट पेपर व सरकार रिकार्ड फाड़ने, पो¨लग एजेंट को पीटने के आरोप में पुलिस जिला अमृतसर देहाती के अलग-अलग पुलिस थानों में 13 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 01 Jan 2019 12:50 AM (IST)Updated: Tue, 01 Jan 2019 12:50 AM (IST)
पंचायत चुनाव में मारपीट करने व बैलेट पेपर छीनने वालों पर केस दर्ज
पंचायत चुनाव में मारपीट करने व बैलेट पेपर छीनने वालों पर केस दर्ज

संवाद सहयोगी, अजनाला :

loksabha election banner

पंचायत चुनाव की गिनती के समय पुलिस मुलाजिम के साथ मारपीट कर वर्दी फाड़ने, बैलेट पेपर व सरकार रिकार्ड फाड़ने, पो¨लग एजेंट को पीटने के आरोप में पुलिस जिला अमृतसर देहाती के अलग-अलग पुलिस थानों में 13 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस थाना घ¨रडा को दी शिकायत में गांव गुमानपुरा बूथ नंबर 45 के प्रिजाइडिंग अधिकारी रमनप्रीत ¨सह ने बताया कि जब वह चुनाव डयूटी कर रहे थे तभी गांव गुमानपुरा के ही रहने वाले संदीप ¨सह, बिक्रम ¨सह, मस्सा ¨सह च सतनाम ¨सह आदि जबरदस्ती पो¨लग बूथ के अंदर घुस आए तथा उनके साथ बदसलूकी करते हुए बैल्ट पेपर व सरकारी वोटों से संबंधित रिकार्ड भी फाड़ दिया। इस उपरांत पो¨लग बूथ का बाहर से दरवाजा बंद कर पूरे पो¨लग स्टाफ को अंदर बंधक बना लिया। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच उन्हें आजाद करवाया गया।

लोपोके थाना अंतर्गत गांव पंजू कुराल में तैनात प्रिजाइ¨डग अधिकारी हरप्रीत ¨सह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव में पंचायत चुनाव में गुरमीत कौर को 228 वोट हासिल हुए थे जबकि उनके विरोध में खड़ी हुई मनजीत कौर को 195 वोट हासिल हुए थे। जिसमें गुरमीत कौर विजय रही थी। जिस कारण गुस्से में आए मनजीत कौर के पति शिवराज ¨सह ने गिनती होने उपरांत उनसे बैलेट पेपर छीन कर फाड़ दिए।

पुलिस थाना अजनाला के हेड कांस्टेबल ने पुलिस थाना अजनाला में दर्ज करवाए केस में बताया कि पंचायत चुनावों के मद्देनजर वह गांव डबर के बूथ नंबर 160 पर ड्यूटी कर रहा था कि देर शाम करीब साढे छह बजे गिनती शुरु होते समय पल¨वदर ¨सह व दिलबाग ¨सह को गिनती के समय पो¨लग बूथ के अंदर शोर न मचाने के लिए मना किया था, जिसके उपरांत दोनो आरोपितों ने पो¨लग बूथ के अंदर ही उसके साथ धक्का मुक्की करते हुए बाहर खड़े अपने साथियों को बुला लिया तथा बेरहमी से उसके साथ मारपीट करते हुए वर्दी फाड़ दी। शोर मचाने के उपरांत वह मौके से फरार हो गए।

गांव राम दिवाली ¨हदुओं के बूथ नंबर 130 पर तैनात प्रिजाइ¨डग अधिकारी सिमरनजीत ¨सह ने पुलिस थाना कत्थूनंगल को दी शिकायत में बताया कि गांव में पूरा दिन पो¨लग शांति पूर्वक चलती रही। जैसे ही चुनाव का रिजल्ट घोषित किया गया तभी गांव के ही स्वर्ण ¨सह, सतनाम ¨सह व गुरप्रीत ¨सह पो¨लग बूथ के अंदर दाखिल हुए तथा बैलेट पेपर छीनकर फरार हो गए।

इसी प्रकार पुलिस थाना राजासांसी को दी शिकायत में गांव जगदेव कलां निवासी इंद्रजीत ¨सह ने बताया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर व पो¨लग एजेंट के रुप में पु¨लग बूथ के अंदर बैठा था। दोपहर करीब तीन बजे जब वह पो¨लग बूथ से बाहर निकला तो विरोधी पार्टी, ज¨तदर ¨सह, जादू व जगरुप ने उसे घेर लिया तथा कहा कि पो¨लग एजेंट बनने का मजा चखाने का कहकर उसकी पगड़ी उतार कर तूड़ी के ढेर पर फेंक दी। बालों से पकड़ कर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी तथा उसकी जब में पड़े करीब एक हजार रुपये भी छीन लिए। इस संबंध में पुलिस थाना राजासांसी की ओर से कथित एक आरोपित ज¨तदर ¨सह को गिरफ्तार कर लिया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.