Move to Jagran APP

माता लाल देवी के जयकारों से गूंजा शहर

अमृतसर युग युग आवे आजदा दिहाड़ा आज ले ले मां बधाईयां.. लाल भवन विच माता वस्दी आज ले ले मां बधाईयां..

By JagranEdited By: Published: Sat, 23 Feb 2019 01:05 AM (IST)Updated: Sat, 23 Feb 2019 01:05 AM (IST)
माता लाल देवी के जयकारों से गूंजा शहर
माता लाल देवी के जयकारों से गूंजा शहर

संवाद सहयोगी, अमृतसर

loksabha election banner

युग युग आवे आजदा दिहाड़ा, आज ले ले मां बधाईयां.. लाल भवन विच माता वस्दी, आज ले ले मां बधाईयां.. व अन्य मां के भजनों के साथ हजारो ंकी संख्या में भक्तजनों ने मां के दरबार में हाजिरी लगा कर परिवार की सुख शांति की आराधना की। सुबह से ही सूर्य की पहली किरण से श्रद्धालु मंदिर परिसर में जुटने शुरू हो गए तथा मां के जन्म दिन की बधाइयां एक दूसरे को देकर खुशी महसूस कर रहे थे।

जय माता दी के जयकारों के साथ हजारों की संख्या में भक्तजनों ने माता लाल देवी के दरबार में आराधना की।

मॉडल टाउन स्थित माता लाल देवी भवन में बुधवार को लाखों भक्तों ने शक्ति स्वरूपा माता लाल देवी जी की आराधना की। इस शक्ति पीठ में माता जी का जन्मोत्सव श्रद्धा व धूमधाम से मनाया गया। सुबह चार बजे से लेकर देर रात एक बजे तक लाखों भक्तों ने मां के दरबार में माथा टेककर मुंह मांगी मुरादें पाई। मंदिर को सुंदर झालरों व रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया। प्रात: चार बजे से ही मंदिर में भक्त उमड़ना शुरू हो गए। सुबह आरती के पश्चात 200 पौंड का केक काटा और श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया। कई संकीर्तन मंडलियों द्वारा मां भगवती का गुणगान किया गया। मंदिर परिसर के बाहर भक्तजनों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई थी। केक काटने की रस्म में मुख्य रूप से शामिल हुए पार्षद विकास सोनी व उनके साथ आए कई श्रद्धालुओं ने निभाई।

मां के दरबार में पहुंचे सांसद गुरजीत ¨सह औजला, विधायक सुनील दत्ती, पूर्व मंत्री अनिल जोशी, कांग्रेसी नेत्री सुरभि वर्मा, पार्षद प्रदीप शर्मा, माता आरती देवा जी, गुरप्रताप ¨सह टिक्का, अशोक सोनी, प्रो. लक्ष्मीकांता चावला, राकेश शर्मा, इंस्पेक्टर संजीव कुमार, गु¨रदर बब्बी, राजीव सहगल, शेखर लूथरा, राजा ¨सह, रमन बख्शी, विराट देवगण, सतीश शर्मा, रमन,मानव तनेजा, विशाल वधावा, सुभाष पप्पू, मंजीत ¨मटा, गगन बेदी, अर¨वद शर्मा, माता सुधा महेश्वरी, सतीश पुंज मोना, अलका शर्मा, पवनजी महाराज, कोमल मित्तल, एडीसी हिमांशु अग्रवाल आदि मौजूद थे। प्रधान विजय कुमार शर्मा, महंत देवी दास, विक्रम शर्मा, गौरव भंडारी, प्रीति महाजन, अमृत महाजन, कमलेश टीटू, रमेश मरवाह, विक्रम शर्मा आदि ने आए मेहमानों का स्वागत किया।

जगह-जगह लगे लंगर

माता लाल देवी जी के जन्मोत्सव पर रानी का बाग में लंगर लगाए गए। गुरु नानक नगर बटाला रोड में भक्तजनों की ओर से लंगर लगाया गया। इस मौके पर बल¨वदर शर्मा, न¨रदर शर्मा, जुगल शर्मा, पवन कुमार, विकास शर्मा आदि मौजूद थे। इसके अलावा मंदिर परिसर के बाहर भी लंगर लगाया गया था।

ये है इतिहास

पूज्य माता लाल देवी जी का जन्म 21 फरवरी 1923 को कसूर (पाकिस्तान) में हुआ था। प्रधान विजय कुमार व यश राज जोशी ने बताया कि उन्होंने अल्पायु में मां ¨चतपूर्णी के दर्शन देकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। वर्ष 1947 में विभाजन के बाद माता जी ने अमृतसर के श्रद्धालु ¨पडीदास के पास रेलवे के माल गोदाम के नजदीक अस्थायी वास किया। 1953 में भंडारी पुल के निकट गागरमल की सराय में रहे। यह सर्वविदित है कि जहां भी माता लाल देवी जी रहे, वहां भक्तों का तांता लगने लगा। कुछ समय पश्चात माता लाल देवी जी ने रानी का बाग में लाल भवन का निर्माण करवाया। इसमें माथा टेकने से भक्तों को सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है। देश-विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु मां के दरबार में हाजिरी भरकर मनवांछित फल पाते हैं। सोनी ने की मंदिर कमेटी को 10 लाख देने की घोषणा

कैबिनेट मंत्री ओपी सोनी ने मंदिर परिसर में माथा टेका। मंदिर कमेटी को दस लाख रुपये देने की घोषणा की। इसी तरह विधायक डा. राज कुमार वेरका ने मंदिर के विकास के लिए दो लाख रुपये की ग्रांट देने की घोषणा की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.