Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रंजिश को लेकर कांग्रेसी-अकाली भिड़े, एक-दूसरे तेजाब से हमला

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Fri, 14 Jul 2017 07:48 PM (IST)

    चुनावी रंजिश को लेकर अमृतसर के गांव पंडोरी वड़ैच में अकाली व कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। दोनों ने एक-दूसरे पर तेजाब से हमला कर दिया।

    रंजिश को लेकर कांग्रेसी-अकाली भिड़े, एक-दूसरे तेजाब से हमला

    जेएनएन, अमृतसर। कंबो के गांव पंडोरी वड़ैच में बुधवार रात राजनीतिक रंजिश को लेकर अकाली और कांग्रेस के वर्कर्स ने एक-दूसरे पर तेजाब से हमला कर दिया। इस हमले में दोनों गुटों के चार लोग झुलस गए। सभी घायलों को स्थानीय निजी अस्पताल में दाखिल करवाया है। कंबो थाने की पुलिस ने हत्या प्रयास के आरोप में दोनों पक्षों के 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजाब के हमले में झुलसे अकाली वर्कर रछपाल सिंह ने पुलिस को बताया कि वह पंडोरी वड़ैच गांव में अपनी डेयरी पर बैठा था। उसी समय कांग्रेस वर्कर सुखबीर सिंह की कॉल उसके मोबाइल पर आई। उसने कॉल रिसीव किया तो गाली गलौज करते हुए धमकाया कि पहले उन्होंने 10 साल शासन किया है। अब उनकी सरकार है, उसे सबक सिखाएंगे।

    फोन काटने के कुछ देर बाद सुखबीर सिंह, बिक्रमजीत सिंह उर्फ बिक्का, भूपिंदर सिंह, गेंदा, रघु, नारी, हरङ्क्षवदर सिंह, राजबीर सिंह ने वहां आ धमके और उस पर तेजाब की बोतलें फेंकी। साथ ही लाठियां और सोडे की बोतलों से भी हमला कर दिया। तेजाब उसकी बाजू और पेट पर गिरी। उस हमला होते देख उसे बचाने उसका भाई बलजिंदर और चाचा का बेटा बचित्तर सिंह आया। तेजाब के हमले में बलजिंदर भी झुलस गया, जबकि बचित्तर को उन लोगों ने लाठियों से पीट-पीट कर घायल कर दिया। रक्षपाल की शिकायत पर पुलिस ने आठों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

    दूसरी तरफ जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर रंधीर सिंह ने बताया कि कांग्रेस वर्कर बिक्रमजीत सिंह उर्फ बिक्का, राजबीर सिंह पर भी तेजाब से हमला किया गया है और दोनों झुलसे हैं। दोनों को अस्पताल में दाखिल करवाया है। पुलिस ने रछपाल सिंह, बलङ्क्षजदर सिंह, बचित्तर सिंह सहित सात लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि चारों आरोपी 20 से 25 फीसद तक झुलसे हैं। हमले में इस्तेमाल एचसीएल 2.1 (हाइड्रो क्लोरिक एसिड) तेजाब का इस्तेमाल किया गया था। यह काफी लो पोटेंसी का होता है। इस कारण ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। इस तेजाब का इस्तेमाल डेयरी वाले करते हैं।

    ये तेजाब से झुलसे

    रछपाल सिंह--अकाली
    बलजिंदर सिंह-अकाली
    बिक्रमजीत उर्फ बिक्का--कांग्रेसी
    राजबीर सिंह--कांग्रेसी

    यह भी पढ़ें: युवक लड़का दिखाने के बहाने युवती को ले गया, और फिर करता रहा दुष्कर्म