Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

प्रकाश पर्व को समर्पित खेल मुकाबलों में विजेता सम्मानित

ो दिवसीय खेल मुकाबलों के विजेता रहे प्रतिभागियों का सोमवार को सम्मान समारोह आयोजित करवाया गया।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 10 Dec 2019 12:15 AM (IST)
Hero Image
प्रकाश पर्व को समर्पित खेल मुकाबलों में विजेता सम्मानित

जागरण संवाददाता, अमृतसर : श्री गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित इस्लामाबाद स्थित राम नगर की ग्राउंड में दो दिवसीय खेल मुकाबलों के विजेता रहे प्रतिभागियों का सोमवार को सम्मान समारोह आयोजित करवाया गया।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के स्पोर्टस सेल के प्रधान लव बबोरिया की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में करवाए गए बॉडी बिल्डिंग, बैंच प्रैस व आर्म रेसलिंग के मुकाबलों में विजेता रहे प्रतिभागियों को सम्मानित किया। सैंकड़ों प्रतिभागियों ने बॉडी बिल्डिंग, बैंच प्रैस व आर्म रेसलिंग के मुकाबलों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का दमदार प्रदर्शन किया।

खेल मुकाबलों में मोहन लाल मोहना पहलवान मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे। जबकि एडिशनल कमिश्नर आफ पुलिस (एसीपी) सेंट्रल सुखविदर सिंह भल्ला विशेष मेहमान के तौर पर पहुंचे। प्रधान लव बबोरिया ने बताया कि से नो टू ड्रग के मकसद ये युवाओं को नशे से बचाने के लिए दो दिवसीय खेलों का आयोजन करवाया जा रहा है। उन्होंन विजेता रहे खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

पहले दिन हुए मुकाबलों में किशन संधू व इंद्र कुमार विजेता रहे थे, जबकि दूसरे दिन आर्मरेस्लिग में साहिल व सोहित के साथ-साथ बैंच प्रेस के मुकाबलों में हरदीप सिंह व हरजीत सिंह ने संयुक्त रूप में पहला और चाहन सिंह ने दूसरा स्थान हासिल किया है। इस मौके पर ऑल इंडिया हिदू एकता मंच के डिपल पंडित, महेंद्र पहलवान, बंटी बस्सावाले, आईएसएफ के केशव कोहली, राम समवल, हरजिदर सिंह, जोरावर सिंह, बाबा ठाकुर, राहुल कुमार, मनप्रीत सिंह मोंटी, गुरदीप सिंह गैवी आदि मौजूद थे।