Move to Jagran APP

हेरोइन व नशीली गोलियों सहित 12 काबू

पुलिस जिला अमृतसर देहाती के एसएसपी परमपाल ¨सह के दिशा निर्देश पर नशा विरोधी तत्वों के खिलाफ शुरू की गई मुहिम के तहत अलग-अलग पुलिस थानों द्वारा बारह लोगों को नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर भारी मात्रा में हेरेाइन व नशीली गोलियां बरामद की गई है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 20 Jul 2018 07:47 PM (IST)Updated: Fri, 20 Jul 2018 07:47 PM (IST)
हेरोइन व नशीली गोलियों सहित 12 काबू

संवाद सहयोगी, अजनाला :

loksabha election banner

पुलिस जिला अमृतसर देहाती के एसएसपी परमपाल ¨सह के दिशा निर्देश पर नशा विरोधी तत्वों के खिलाफ शुरू की गई मुहिम के तहत अलग-अलग पुलिस थानों द्वारा बारह लोगों को नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर भारी मात्रा में हेरेाइन व नशीली गोलियां बरामद की गई है।

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना झंडेर के सब इंस्पेक्टर की ओर से गांव नवा ¨पड निवासी हरपाल ¨सह को 1473 नशीली गोलियां व तीन ग्राम हेरोइन, थाना ¨भडी सैदा के प्रभारी इंस्पेक्टर याद¨वदर ¨सह की ओर से गांव अवान निवासी गुरबीर ¨सह को दस ग्राम हेरोइन, थाना लोपोके के एएसआई सेमुअल मसीह की ओर से चुगावां निवासी सिमरदीप ¨सह व हीरा ¨सह को पांच गाम हेरोइन व 140 नशीली गोलियां, थाना तरसिक्का के एएसआई रछपाल ¨सह की ओर से गांव जब्बोवाल निवासी जुगराज ¨सह उर्फ जग्गा को 50 नशीली गोलियों, थाना कंबो के एएसआई शिशुपाल ¨सह की ओर से गांव खैराबाद निवासी हर¨वदर ¨सह व दलबीर ¨सह को 160 नशीली गोलियां, थाना अजनाला के सब इंस्पेक्टर केवल किशन की ओर से गांव डल्ला राजपूता निवासी गुरमेज ¨सह को 150 नशीली गोलियों, थाना खलचियां के एएसआई राजबीर ¨सह की ओर से गांव नत्थू के निवासी जसवंत ¨सह को 225 नशीली गोलियां, थाना चाटीविंड के एएसआई सुख¨वदरजीत ¨सह की ओर से चाटी¨वड निवासी शमशेर ¨सह को 90 नशीली गोलियां, थाना मेहता के एएसआई बलदेव ¨सह की ओर से मेहता निवासी हरजीत ¨सह को 105 नशीली गोलियां, जबकि थाना जंडियाला के सब इंस्पेक्टरपल¨वदर ¨सह की ओर से गांव धारड़ निवासी जगजीत ¨सह को 145 नशीली गोलियों सहित गिरफतार करने में सफलता हासिल की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.