Move to Jagran APP

रोजगार मेले में 118 को मिली नौकरी, अगला मेला 22 को

पंजाब सरकार की ओर से शुरु की गई घर-घर रोजगार मुहिम के तहत लघु सचिवालय स्थित जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो दफ्तर में मेले का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 20 Apr 2021 05:00 AM (IST)Updated: Tue, 20 Apr 2021 05:00 AM (IST)
रोजगार मेले में 118 को मिली नौकरी, अगला मेला 22 को
रोजगार मेले में 118 को मिली नौकरी, अगला मेला 22 को

जागरण संवाददाता, अमृतसर : पंजाब सरकार की ओर से शुरु की गई घर-घर रोजगार मुहिम के तहत लघु सचिवालय स्थित जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो दफ्तर में मेले का आयोजन किया गया। इसमें 176 आवेदकों ने हिस्सा लिया, जिसमें 118 को विभिन्न कंपनियों की तरफ से नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र सौंपे गए। मेले में आने के लिए कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी थी। जो लोग यह रिपोर्ट लेकर नहीं पहुंचे, उनके मौके पर ही टेस्ट करवाए गए। एडीसी (डी) रणबीर सिंह मूधल का कहना है कि मेले में एसबीआइ लाइफ इंश्योरेंस की ओर से 15, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ने 21, एनआइआइटी की ओर से 7 के अलावा अलग-अलग कंपनियों ने करीब 118 युवाओं का इंटरव्यू करके चयन किया। उन्होंने बताया कि अब अगला रोजगार मेला 22 अप्रैल को सरकारी आइटीआइ चौगांवा, 23 अप्रैल 2021 को सरकारी बहुतकनीकी कालेज छेहरटा, 27 अप्रैल को सरकारी आइटीआइ अजनाला और 29 अप्रैल को सरूप रानी सरकारी कालेज (लड़कियां) में लगाए जाएंगे।

loksabha election banner

जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरों के डिप्टी डायरेक्टर विक्रमजीत ने बताया कि यह रोजगार मेला कोविड-19 को लेकर सेहत विभाग की गाइडलाइन का पालन करते हुए लगाया गया है। मेले में उन्हीं लोगों की एंट्री थी, जो नेगेटिव रिपोर्ट साथ लेकर आए है। जो यह रिपोर्ट लेकर नहीं आए, उनका मौके पर ही टैस्ट करवाया गया। इस अवसर पर डिप्टी सीईओ सतिदर सिंह, कैरियर कौंसलर भारती शर्मा आदि मौजूद थे। डीएवी कालेज में प्लेसमेंट ड्राइव

डीएवी कालेज के प्लेसमेंट व ट्रेनिग सेल ने प्लेसमेंट ड्राइव शुरू करवाई है। कालेज के प्रिसिपल डा. राजेश कुमार ने बताया कि ड्राइव के तहत एक निजी कंपनी का आनलाइन प्लेसमेंट टेस्ट आयोजित करवाया गया था, जिसमें सिर्फ कंप्यूटर के विद्यार्थियों ने भाग लिया।आनलाइन टेस्ट के साथ-साथ आनलाइन इंटरव्यू के माध्यम से पास हुए विद्यार्थियों को डिग्री पूरी होते ही कंपनी में ज्वाइनिग हो जाएगी। इंटरव्यू पास करने वालों में बीसीए के विद्यार्थी शुभम ढारगल, सुशील कुमार, मुस्कान अरोड़ा, सूरज, अक्षय खन्ना और बीएससी-आइटी से शुभम रावत, शंशांक और मुस्कान भाटिया का नाम शामिल है। पिछले साल आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में विभिन्न कंपनियों ने कालेज के 290 विद्यार्थियों को विभिन्न पदों के लिए चयनित किया है। इस मौके पर कैंपस प्लेसमेंट व ट्रेनिग सेल के इंचार्ज व कंप्यूटर साइंस विभाग के अध्यक्ष प्रो. विक्रम शर्मा, डा. कमल किशोर, प्रो. हरसिमरन आनंद, प्रो. सनी ठुकराल, प्रो. विनोद मलिक, प्रो. हितेन मेहता, डा. शिफाली शर्मा, प्रो. श्वेता कपूर आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.