Move to Jagran APP

किसान परेड के लिए जत्था कल रवाना होगा

संयुक्त किसान मोर्चा की अगुआई में दिल्ली किसान मोर्चा में लोगों की लगातार भागेदारी करवाने के लिए किरती किसान यूनियन की तहसील बाबा बकाला की बैठक रविदर सिंह की अध्यक्षता में गांव छज्जलवड्डी में हुई।

By JagranEdited By: Published: Wed, 20 Jan 2021 12:10 AM (IST)Updated: Wed, 20 Jan 2021 12:10 AM (IST)
किसान परेड के लिए जत्था कल रवाना होगा
किसान परेड के लिए जत्था कल रवाना होगा

संवाद सूत्र, रइया, खलचियां : संयुक्त किसान मोर्चा की अगुआई में दिल्ली किसान मोर्चा में लोगों की लगातार भागेदारी करवाने के लिए किरती किसान यूनियन की तहसील बाबा बकाला की बैठक रविदर सिंह की अध्यक्षता में गांव छज्जलवड्डी में हुई। बैठक में 26 जनवरी की दिल्ली किसान परेड में शामिल होने के लिए 21 जनवरी को जिला अमृतसर से 100 ट्रैक्टर-ट्रालियों का बड़ा जत्था जाएगा। इसमें बाबा बकाला तहसील के अलग-अलग गांवों के 20 ट्रैक्टर-ट्रालियों का जत्था भी गांव छज्जलवड्डी से दोपहर 12 बजे शामिल होकर सिघु बार्डर के लिए रवाना होगा।

loksabha election banner

इस अवसर पर जरमनजीत सिंह, प्रकाश सिंह, युद्धवीर सिंह, चनन सिंह, दलबीर सिंह, सुरजीत, पूरण चंद, जसपाल सिंह, परगट सिंह, मंजीत सिंह, सुखचैन सिंह, महिदर सिंह, कुलवंत सिंह, बलकार सिंह, अजीत सिंह, गुरकंवर सिंह, निरभैल सिंह, राजेश कुमार, मिल्खा सिंह, झिरमिल सिंह आदि मौजूद थे।

उधर, किसान मजदूर संघंर्ष कमेटी की ओर से कृषि सुधार कानून रद करवाने के लिए शुरू किया रेल रोको आंदोलन मंगलवार को 119 वें दिन में दाखिल हो गया । आंदोलन में लखविदर सिंह वरियाम नंगल और जर्मनजीत सिंह बंडाला ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार कानून के हक में प्रचार कर रहे है जबकि किसान कृषि सुधार कानूनों को नकार चुके है। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर-ट्रालियां पर सवार होकर बड़ी संख्या में किसान व मजदूर 26 जनवरी को दिल्ली के राजपथ पर मार्च करेंगे। इसके अलावा राज्यसभा सदस्य श्वेत मलिक के घर के बाहर भी किसानों ने अपना धरना जारी रखा। जिसकी जिम्मेदार केंद्र सरकार की होगी। इस मौके पर अमोलक्जीत सिंह नारायणगढ़ ,जगतार सिंह चक्क वडाला ,अमरजीत सिंह म्यानी, किशन देव म्यानी, निर्मल सिंह पुनिया, दिलबाग सिंह पिपली मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.