Move to Jagran APP

सीएम योगी आदित्‍यनाथ के जनता दरबार में बोले पीडि़त- पुलिस दबा रही आवाज, आप ही कुछ कीजिए महाराज Gorakhpur News

गोरखनाथ मंदिर के हिंदू सेवाश्रम में करीब 100 लोगों ने सीधे अपनी समस्या से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। कई लोगों ने समस्या समाधान में पुलिस की लापरवाही का जिक्र किया।

By Satish ShuklaEdited By: Published: Tue, 29 Oct 2019 06:36 PM (IST)Updated: Wed, 30 Oct 2019 02:49 PM (IST)
सीएम योगी आदित्‍यनाथ के जनता दरबार में बोले पीडि़त- पुलिस दबा रही आवाज, आप ही कुछ कीजिए महाराज Gorakhpur News
सीएम योगी आदित्‍यनाथ के जनता दरबार में बोले पीडि़त- पुलिस दबा रही आवाज, आप ही कुछ कीजिए महाराज Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। वनटांगियों के साथ दिवाली मनाने गोरखपुर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार की सुबह लखनऊ के लिए रवाना हुए। इससे पहले नियमित संत दिनचर्या के बाद गोरखपुर और आसपास के जिलों से आए फरियादियों की समस्याएं भी सुनीं। गोरखनाथ मंदिर के हिंदू सेवाश्रम में करीब 100 लोगों ने सीधे अपनी समस्या से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। कई लोगों ने समस्या समाधान में पुलिस की लापरवाही का जिक्र किया और मुख्यमंत्री से सीधे हस्तक्षेप की गुहार लगाई। मुख्यमंत्री से उन्हें इस बाबत आश्वासन भी मिला।

loksabha election banner

पूछने पर जेल भेजने की धमकी देती है पुलिस

समस्या सुनने के दौरान मुख्यमंत्री जब देवरिया के रमईपुर गांव से फरियाद लेकर आए सुभाष तक पहुंचे तो वह फफक पड़ा। सुभाष ने बताया कि बीते चार माह से उनकी बेटी गायब है। उन्हें संदेह है कि बेटी का अपहरण किया गया है। देवरिया की मदनपुर पुलिस ने मामले में अपहरण की बजाय जबरन बेटी के भाग जाने की तहरीर ली है। कुछ पूछने पर पुलिस जेल भेजने की धमकी देती है। मुख्यमंत्री ने पूरी बात सुनकर अधिकारियों को मामले की रिपोर्ट देने को कहा और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।

मुख्‍यमंत्री कार्यालय में शिकायत की तो भतीजे को गोली मार दी

आजमगढ़ से आए फरियादी उदयभान ने मुख्यमंत्री को बताया कि उन पर कातिलाना हमला हुआ और जब उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय में शिकायत की तो भतीजे को गोली मार दी गई। मामले में नामजद मुकदमा दर्ज है फिर भी अभियुक्त पुलिस की शह पर खुलेआम घूम रहे हैं। इसी तरह पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाने वाले करीब दो दर्जन मामले मुख्यमंत्री के सामने आए। उन्होंने इसे लेकर पुलिस अधिकारियों पर सख्ती की बात कह फरियादियों को आश्वस्त किया। इससे पहले मुख्यंमत्री की दिनचर्या परंपरागत रही।

आधा घंटा गोशाला में गुजारे मुख्‍यमंत्री

हमेशा की तरह उन्होंने करीब आधा घंटा गोशाला में गुजारे और गायों को अपने हाथ से गुड़-चना खिलाया। साढ़े 10 बजे मुख्यमंत्री लखनऊ के लिए रवाना हो गए। जनता दरबार में जिलाधिकारी के.विजयेंद्र पाण्डियन, एसएसपी डॉ.सुनील गुप्ता, सीएम कैंप कार्यालय प्रभारी मोतीलाल सिंह, दुर्गेश बजाज, विनय गौतम, अजय सिंह आदि मौजूद रहे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.