Move to Jagran APP

Gujarat: केतन ईनामदार को कांग्रेस में शामिल होने के ऑफर पर सीएम विजय रूपाणी का पलटवार

Ketan Inamdar. कांग्रेस ने भाजपा के बागी विधायक केतन ईनामदार को पार्टी में शामिल होने का भी खुला ऑफर दिया है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Published: Thu, 23 Jan 2020 02:54 PM (IST)Updated: Thu, 23 Jan 2020 06:56 PM (IST)
Gujarat: केतन ईनामदार को कांग्रेस में शामिल होने के ऑफर पर सीएम विजय रूपाणी का पलटवार
Gujarat: केतन ईनामदार को कांग्रेस में शामिल होने के ऑफर पर सीएम विजय रूपाणी का पलटवार

अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। Ketan Inamdar. गुजरात में भाजपा विधायक के इस्‍तीफे के बाद भी मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी को विधायकों व भाजपा नेताओं की ओर से पत्र लिखने का सिलसिला थम नहीं रहा है। मीडिया में दो और विधायकों के पत्र आने से इन की नाराजगी भी जगजाहिर हो रही है। मुख्‍यमंत्री व कांग्रेस अध्‍यक्ष में जुबानी जंग के साथ एक-दूसरे के विधायक संपर्क में होने के दावे भी होने लगे हैं।

loksabha election banner

गुजरात में करीब ढाई दशक से सत्‍ता पर आसीन भाजपा में कई बार पार्टी नेताओं का असंतोष सामने आया, लेकिन पार्टी नेतृत्व ने हर बार उसे शांत करा दिया। मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी के खिलाफ पहली बार विधायकों की नाराजगी सामने आई है। वडोदरा के सावली से विधायक केतन ईनामदार ने जहां पद से इस्‍तीफा दे दिया, वहीं भरुच जिले के दो विधायक दुष्‍यंत पटेल व विधायक अरुण सिंह राणा ने गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्‍स लिमिटेड में करोड़ों के भ्रष्‍टाचार की आशंका जताते हुए मुख्‍यमंत्री रूपाणी को पत्र लिखा है।

उनका आरोप है कि वागरा में जीएनएफसी के टीडीआई प्‍लांट में 7700 मैट्रिक टन जमा है, जो खतरनाक गैस फॉसजीन से बना है। इसी गैस से भोपाल में यूनियन कार्बाइड हादसा हुआ था। निगम में भ्रष्‍टाचार व नीम प्रोजेक्‍ट के विफल होने के मुद्दे पर भी विधायक सरकार पर हमला कर रहे हैं।

गुरुवार को भाजपा विधायक जीतूभाई वाघाणी व उपमुख्‍यमंत्री नितिन पटेल ने भी दो टूक कहा कि उनकी पार्टी बड़ी है। नेता व कार्यकर्ताओं की कई मांग पूरी नहीं हो पाती, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि विपक्ष सत्‍ता में आने के सपने देखने लगे।

इससे पहले भी भाजपा के तीन सांसद देवू सिंह चौहाण, डॉ किरीट सोलंकी तथा राजयसभा सदस्‍य जुगलजी ठाकोर के सरकारको लिखे पत्रों के चलते राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं व अटकलों का बाजार गरम हो गया था। भाजपा नेता लगातार मंत्रियों व आला अधिकारियों पर उपेक्षा का आरोप लगा रहे हैं। ऐसे ही हालात में वडोदरा सावली के विधायक केतन ईनामदार ने विधानसभा से इस्‍तीफा दे दिया था, जिसके बाद राज्‍य सरकार व भाजपा संगठन में हडकंप मचा है। सावली नगर पालिका के 16 पार्षद सहित 300 भाजपा नेता व पदाधिकारी भी ईनामदार के समर्थन में इस्‍तीफे दे चुके हैं।

उधर, कांग्रेस अध्‍यक्ष अमित चावड़ा ने भाजपा में असंतोष पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि दो और भाजपा विधायक इस्‍तीफा देने वाले हैं। कांग्रेस ने भाजपा के बागी विधायक केतन ईनामदार को कांग्रेस में शामिल होने का भी खुला ऑफर दिया है। चावड़ा ने ये भी कहा कि आधे पिच पर आकर खेलने वाले रूपाणी को उनके विधायक ही स्‍टंप आउट करेंगे।

गत दिनों मुख्‍यमंत्री ने कहा था कि वे ट्वेंटी 20 मैच की तरह काम करने आए हैं और आधे पिच पर आकर खेलना पसंद करते हैं। मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी ने चावड़ा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस को इसमें खुश होने की जरूरत नहीं है। कांग्रेस के कई विधायक उनकी पार्टी में शामिल होने को लाइन में हैं।

नेता विपक्ष परेश धनाणी ने कहा कि इनामदार अब ईमानदार बनकर बाहर निकलेंगे, चूंकि ईमानदारों की भाजपा में कोई जगह नहीं है।

यह भी पढ़ेंः गुजरात में भाजपा विधायक केतन ईनामदार ने दिया इस्‍तीफा, सरकार पर लगाया आरोप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.