Move to Jagran APP

Citizenship Act protest: दिल्ली में प्रदर्शनकारियों ने बसों में लगाई आग, सीएम ने की घटना की निंदा

Citizenship Act protest नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने बसों में आग लगा दी और पुलिस पर पथराव किया।

By Mangal YadavEdited By: Published: Sun, 15 Dec 2019 04:09 PM (IST)Updated: Sun, 15 Dec 2019 07:04 PM (IST)
Citizenship Act protest: दिल्ली में प्रदर्शनकारियों ने बसों में लगाई आग, सीएम ने की घटना की निंदा
Citizenship Act protest: दिल्ली में प्रदर्शनकारियों ने बसों में लगाई आग, सीएम ने की घटना की निंदा

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी के विरोध में जामिया में हुई आगजनी और तोड़फोड़ की घटना पर दिल्ली की सियासत भी गरमा गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि सीएम केजरीवाल के इशारे पर आम आदमी पार्टी का विधायक जनता को भड़का रहा है। 

loksabha election banner

वहीं आप विधायक अमानतुल्लाह ने कहा कि जिस जगह हिंसा हुई, वहां मैं मौजूद नहीं था। एसएचओ (SHO) शाहीनबाग़ मौके पर मौजूद थे। प्रोग्राम की वीडियो रिकॉर्डिंग और CCTV भी मौजूद है। उधर, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगजनी और तोड़फोड़ की घटना की कड़ी निंदा की है। केजरीवाल ने कहा, किसी को भी हिंसा में शामिल नहीं होना चाहिए। किसी भी तरह की हिंसा अस्वीकार्य है। विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण होना चाहिए।

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में घुसकर कुछ छात्रों को हिरासत में लिया है। हालांकि कितने लोग हिरासत में लिए गए हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है। वहीं जामिया विश्वविद्यालय ने बयान जारी कर कहा कि इस प्रदर्शन में उसके छात्र शामिल नहीं थे।

इससे पहले नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्र उग्र हो गए। आरोप है कि न्यू फ्रैंड्स कॉलोनी के पास प्रदर्शन कर रहे जामिया के छात्रों और स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे खड़ी डीटीसी की बसों में आग लगा दी। इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने एक कार को भी आग के हवाले कर दिया। 

आग बुझाने मौके पर पहुंची दमकल विभाग की एक गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर भी पथराव किया। पथराव के चलते दमकल विभाग के दो कर्मचारी घायल हो गए। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

 

प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। पथराव करने प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए हैं। ताजा जानकारी के अनुसार, प्रदर्शनकारियों को मौके से खदेड़ दिया गया है। पुलिस भारी संख्या में तैनात है। फिलहाल स्थिति काबू में है। 

सुखदेव विहार मेट्रो स्टेशन बंद

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने पुलिस की सलाह पर प्रदर्शन को देखते हुए सुखदेव विहार मेट्रो स्टेशन को पूरी तरह से बंद कर दिया है। यहां पर एंट्री और एग्जिट दोनों बंद है। जबकि आश्रम मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर तीन को भी बंद कर दिया गया है। सुखदेव विहार मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन नहीं रूक रही है।

उधर, दिल्ली पुलिस ने धरना प्रदर्शन की वजह से ओखला अंडरपास से सरिता विहार तक रोड को बंद कर दिया है। पुलिस ने लोगों को इन रास्तों की बजाय अन्य रूट से सफर करने की सलाह दी है।

बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पिछले दो दिनों से जामिया के छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों ने शनिवार को भी प्रदर्शन किया था। छात्रों ने विश्वविद्यालय गेट के बाहर रास्ता जाम कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की थी। प्रदर्शन की वजह से जामिया विश्वविद्यालय ने सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी है। विश्वविद्यालय में 5 जनवरी तक छुट्टी घोषित कर दी गई है।

पुलिस ने दर्ज किया केस

प्रदर्शन कर रहे अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने दंगा भड़काने और उपद्रव सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस सोशल मीडिया पर भी झूठी अफवाह फैलाने वालों की निगरानी कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि छात्रों की आड़ में कुछ असामाजिक तत्व शामिल होकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। जामिया प्रदर्शन के दौरान भी कुछ लोग मुंह ढककर पत्थर फेंक रहे थे, उससे मामले में किसी बड़ी साजिश की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ऐसे लोगों पर नजर बनाए हुये है।

ये भी पढ़ेंः अटल विहारी वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे आईडी स्वामी का निधन, 89 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

मुफ्त बिजली-पानी पर मनोज तिवारी का तंज, चुनाव के वक्त केजरीवाल को क्यों आयी याद


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.