Move to Jagran APP

Himachal Election Top 10 Seats Result 2022: जयराम ठाकुर ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा,जानें टॉप-10 सीटों का हाल

Himachal Election Top 10 Seats Result 2022 हिमाचल में 68 निर्वाचन क्षेत्रों में 412 उम्मीदवारों की किस्मत का आज फैसला होगा। शुरूआती रूझानों के अनुसार भाजपा व कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। वहीं अन्य को 3 सीट मिली है।

By Nidhi AvinashEdited By: Published: Thu, 08 Dec 2022 11:02 AM (IST)Updated: Thu, 08 Dec 2022 05:07 PM (IST)
Himachal Election Top 10 Seats Result 2022: जयराम ठाकुर ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा,जानें टॉप-10 सीटों का हाल
Himachal Election Top 10 Seats Result 2022: सिराज विधानसभा सीट से CM जयराम ठाकुर आगे,जानें टॉप-10 सीटों का हाल

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क।Himachal Election Top 10 Seats Result 2022: हिमाचल में 68 निर्वाचन क्षेत्रों में 412 उम्मीदवारों की किस्मत का आज फैसला होगा। सुबह 8 बजे से 68 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है। शुरूआती रूझानों में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। लेकिन अब भाजपा को 21 और कांग्रेस को भी 40 सीटें मिली हैं। अन्य को 3 सीट मिली है। चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, पहाड़ी राज्य में कांग्रेस ने 1 सीट जीती तो भाजपा ने 4 सीटों पर जीत का परचम लहराया। 

loksabha election banner

आइये जान लेते हैं मतगणना से जुड़ी हिमाचल की टॉप 10 सीटों का हाल।

सीट का नाम-------------------------प्रत्याशी-------------आगे/पीछे                            

  • कुटलैहड़--------------------वीरेंद्र कंवर---------------पीछे
  • कसुम्पटी-------------------- सुरेश भारद्वाज-----------पीछे
  • कसौली-----------------------राजीव सैजल------------पीछे
  • जसवां परागपुर-------------- बिक्रम ठाकुर-----------आगे
  • डलहौजी--------------------दविंदर सिंह-------------आगे
  • नादौन----------------------विजय कुमार----------पीछे
  • नाहन---------------------- डा राजीव बिंदल-------- पीछे
  • फतेहपुर-------------------राकेश पठानिया------- पीछे
  • बिलासपुर------------------त्रिलोक जामपाल---------आगे 
  • मंडी सदर------------------ अनिल शर्मा-------------आगे
  • मनाली-------------------- गोविंद सिंह ठाकुर--------पीछे
  • शिमला ग्रामीण------------- रवि मेहता----------------पीछे
  • सुजानपुर--------------------कैप्टन रणजीत राणा-------पीछे
  • सुलह------------------------ विपिन परमार--------------आगे
  • सिराज-------------------------जयराम ठाकुर------------आगे
  • सोलन------------------------ डा राजेश कश्यप----------पीछे
  • हरोली-------------------------- राम कुमार----------------हारे

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Election Results 2022) एक ही चरण में 12 नवंबर को आयोजित किया गया था। प्रदेश की 68 सीटों पर करीब 66 फीसदी मतदान हुआ था। चुनाव में कुल 55,92,828 मतदाताओं में से 28,54,945 पुरुष, जबकि 27,37,845 महिलाएं और 38 थर्ड जेंडर के लोग शामिल हुए थे।

  • हिमाचल में कांग्रेस को बड़ी बढ़त, तीन सीटों पर भाजपा के बागी आगे, कांग्रेस 34 सीटों पर आगे
  • हमीरपुर से निर्दलीय उम्मीदवार आशीष शर्मा विधानसभा क्षेत्र में आगे चल रहे हैं

राज या रिवाज?

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में हर 5 साल में सरकार बदलती रही है। पहाड़ी राज्य में इस समय भाजपा की सरकार है। वर्ष 1985 के बाद से हर पांच साल में यहां सत्ता बदलती रहती है। रिवाज के हिसाब से देखा जाए तो इस बार हिमाचल में कांग्रेस अपनी सरकार बना सकती है। चुनाव आयोग के रुझानों की बात करें तो इसमें भी कांग्रेस की स्थिति मजबूत दिखाई दे रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.