Move to Jagran APP

Gujarat: नए साल में गुजरात भाजपा को मिलेगा नया अध्‍यक्ष

Gujarat BJP. गुजरात भाजपा अध्‍यक्ष जीतूभाई वाघाणी का कार्यकाल समाप्‍त होने के बाद दो माह से पार्टी में संगठनात्‍मक चुनाव की प्रक्रिया चल रही है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Published: Tue, 31 Dec 2019 04:02 PM (IST)Updated: Tue, 31 Dec 2019 06:43 PM (IST)
Gujarat: नए साल में गुजरात भाजपा को मिलेगा नया अध्‍यक्ष
Gujarat: नए साल में गुजरात भाजपा को मिलेगा नया अध्‍यक्ष

अहमदाबाद, शत्रुघ्‍न शर्मा। Gujarat BJP. गुजरात भाजपा को नए साल में नया अध्‍यक्ष मिल जाएगा। अध्‍यक्ष जीतूभाई वाघाणी का कार्यकाल समाप्‍त होने के बाद दो माह से पार्टी में संगठनात्‍मक चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। मुख्‍यमंत्री सौराष्‍ट्र से आते हैं, लिहाजा अध्‍यक्ष उत्‍तर गुजरात से चुने जाने की संभावना है।

loksabha election banner

विधानसभा उपचुनाव के पहले से ही गुजरात में भाजपा के संगठनात्‍मक चुनाव प्रक्रिया चल रही है। नवंबर – दिसंबर 2019 में तहसील व जिला अध्‍यक्षों की नियुक्ति की जानी थी, लेकिन उपचुनाव में छह में से तीन सीट हारने के बाद भाजपा ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है। दरअसल, पूर्व विधायक अल्‍पेश ठाकोर को भाजपा में शामिल करने के बाद भाजपा पाटीदार व ठाकोर वोट बैंक के बूते खुद को अजेय बनाने का प्रयास कर रही थी, लेकिन अल्‍पेश की करारी हार के चलते भाजपा खुद सकते में है। हालांकि कांग्रेस के पास पहले छह में से दो सीट थी, लेकिन कशमकश भरे इस चुनाव में भाजपा को एक सीट का नुकसान उठाना पड़ा।

इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह दोनों ही प्रचार से दूर रहे, जिसके चलते भाजपा को नुकसान उठाना पड़ा। नए साल में होने वाले सात महानगर पालिका, 33 जिला पंचायत व डेढ़ सौ से अधिकनगर पालिका के चुनाव से पहले भाजपा अपना किला मजबूत कर लेना चाहती है। चूंकि गत निकाय चुनाव में पाटीदार आंदोलन के चलते भाजपा को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। 

निकाय चुनाव को लेकर भाजपा व कांग्रेस दोनों ही कमर कसे हुए हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस गठबंधन 79 सीट तक पहुंचकर बहुमत से 13 सीट ही पीछे रह गया था, इसलिए भाजपा निकाय चुनाव से ही पार्टी को मजबूत करने में जुट गई है। मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी सौराष्‍ट्र के राजकोट शहर से आते हैं, इसलिए अध्‍यक्ष पद उत्‍तर गुजरात के खाते में जाने की संभावना है। पूर्व मंत्री शंकरभाई चौधरी, पूर्व मंत्री रजनीकांत पटेल, विधायक रुषिकेश पटेल अध्‍यक्ष पद के प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं। हालांकि अध्‍यक्ष के लिए केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री पुरुषोत्‍तम रूपाला व जहाजरानी मंत्री मनसुख भाई मांडविया का नाम भी चल रहा है. लेकिन इसकी संभावना कम हैं। चूंकि मंत्री रहते रूपाला व मांडविया गुजरात में सक्रिय रहकर सरकार व संगठन की ढाल बने हुए हैं।

निकाय उपचुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत

मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी ने तहसील व जिला पंचायत की 33 सीटों के उपचुनाव में 29 पर भाजपा की जीत पर खुशी जताते हुए कहा है कि यह आगामी निकाय चुनाव की एक झलक है। सौराष्‍ट्र, दक्षिण गुजरात व मध्‍य गुजरात की कई सीटों पर यह चुनाव हुए थे। इनमें डांग, महुवा, नवसारी, वलसाड, आणंद, तारापुर, महीसागर, खेडा, अहमदाबाद, गांधीनगर व मेहसाणा आदि जिलों की 33 सीट शामिल हैं। 

गुजरात की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.