चौटाला ने यूं ही नहीं की थी हुड्डा के पुत्र की तारीफ, यहां भी पक सकती है म‍हागठबंधन की खिचड़ी

हरियाणा में लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद अब विपक्षी दल महागठबंधन की तैयारी में हैं। इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला द्वारा दीपेंद्र हुड्डा की तारीफ के कई मायने निकाले जा रहे हैं।