Move to Jagran APP

Manipur Exit Poll 2022: क्या मणिपुर की सत्ता पर फिर काबिज होगी बीजेपी, जानें क्या कहते हैं एग्जिट पोल के आंकड़े

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के लिए सोमवार शाम एग्जिट पोल के आंकड़े जारी किए गए। आंकड़ों में एक बार फिर मणिपुर में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही। हलांकि ये सटीक आंकड़े नहीं हैं यह सिर्फ एक अनुमान मात्र हैं। चुनाव परिणाम 10 मार्च को घोषित होंगे

By Amit SinghEdited By: Published: Mon, 07 Mar 2022 09:52 PM (IST)Updated: Tue, 08 Mar 2022 07:09 AM (IST)
Manipur Exit Poll 2022: क्या मणिपुर की सत्ता पर फिर काबिज होगी बीजेपी, जानें क्या कहते हैं एग्जिट पोल के आंकड़े
मणिपुर में किसी को मिलेगी सत्ता (फाइल फोटो)

इम्फाल, एजेंसियां: सोमवार शाम जारी किए गए एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक मणिपुर में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है। ये आंकड़े सटीक नहीं हैं यह सिर्फ एक अनुमान मात्र है, लेकिन फिर भी कुछ हद तक ये आंकड़े फाइनल रिजल्ट के आसपास रहने का अनुमान होता है। देश के पांच राज्यों में कराए गए विधानसभा चुनावों के परिणाम 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे।

loksabha election banner

दो चरणों में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव

मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में चुनाव संपन्न हुए थे। यहां 28 फरवरी को हुए पहले चरण के मतदान में 38 साटों पर करीब 78.03 फीसद मतदान हुआ। तो वहीं, पांच मार्च को हुए दूसरे चरण के मतदान में 22 सीटों के लिए 76.04 वोटर्स ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

चुनावी राज्यों के लिए एग्जिट पोल के आंकड़े जारी

देश के पांच राज्य उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव कराए गए। यूपी में आज सातवें और आखिरी चरण का मतदान हुआ, जो शाम छह बजे समाप्त हो गया। चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे, लेकिन अभी तमाम एजेंसियों ने एग्जिट पोल के आंकड़े जारी किए हैं।

बीजेपी को बहुमत मिलने का अनुमान

जी न्यूज डिजाइनबाक्स्ड के अनुसार, बीजेपी 60 सदस्यीय विधानसभा में 32 से 38 सीटों बीच हासिल कर सकती है। जबकि कांग्रेस को 12 से 17 सीटें मिलने का अनुमान है। इंडियाटीवी ग्राउंड जीरो रिसर्च ने बीजेपी के लिए 26-31 सीटों का अनुमान लगाया है। जिसमें कांग्रेस 12 से 17 सीटों पर और अन्य पार्टियों को 11-22 सीटों पर सिमट रही है। करीब-करीब सभी एग्जिट पोल के अनुमानों में, कांग्रेस को पिछले चुनाव की तुलना में कम सीटें हासिल करते हुए देखा जा रहा है। पार्टी ने 2017 में 28 सीटें जीती थीं, जो जादुई संख्या से महज तीन कम था।

आंकड़ों में अन्य की सीटें बढ़ने का अनुमान

एग्जिट पोल के आंकड़ों में दिलचस्प बात यह है कि इस बार गैर-बीजेपी और गैर-कांग्रेसी दलों से विधानसभा के एक बड़े हिस्से पर कब्जा करने की उम्मीद की जा रही है। इंडिया न्यूज ने बीजेपी के लिए 23-28 सीटों, कांग्रेस के लिए 10-14 और अन्य पार्टियों के लिए 19-26 सीटों का अनुमान लगाया है। एग्जिट पोल के आंकड़ों में बीजेपी के बेहतर प्रदर्शन को लेकर सभी मतदाता एकमत दिख रहे हैं। 2017 में 22 सीटें जीतने वाली बीजेपी खेमे ने एन बीरेन सिंह के नेतृत्व में राज्य में सरकार बनाने के लिए एनपीपी और अन्य क्षेत्रीय संगठनों के साथ गठबंधन किया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.