Move to Jagran APP

विजय रूपाणी के शपथ ग्रहण में भाजपा का शक्ति प्रदर्शन, बुलाए 18 राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री

18 राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री, भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष अमित शाह, लालकृष्ण आडवाणी के अलावा कई केंद्रीय मंत्री, साधु-संत और 4 हजार वीवीआईपी शपथ ग्रहण में मौजूद रहे।

By Tilak RajEdited By: Published: Tue, 26 Dec 2017 12:30 PM (IST)Updated: Tue, 26 Dec 2017 12:43 PM (IST)
विजय रूपाणी के शपथ ग्रहण में भाजपा का शक्ति प्रदर्शन, बुलाए 18 राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री
विजय रूपाणी के शपथ ग्रहण में भाजपा का शक्ति प्रदर्शन, बुलाए 18 राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री

अहमदाबाद, एएनआइ। विजय रूपाणी ने दूसरी बार गुजरात के मुख्‍यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की। लेकिन पहली बार ऐसा देखने को मिला, जब किसी राज्‍य की सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में 18 अन्‍य राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों में शिरकत की। बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार 15 साल बाद गुजरात आए और रूपाणी को बधाई दी। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिले।

loksabha election banner

18 राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री, भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष अमित शाह, लालकृष्ण आडवाणी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी के अलावा कई केंद्रीय मंत्री, साधु-संत और लगभग चार हजार वीवीआईपी विजय रूपाणी के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे। मुख्‍यमंत्रियों में योगी आदित्‍यनाथ (उत्‍तर प्रदेश), मनोहर पर्रीकर (गोवा), नीतीश कुमार (बिहार), सर्बानंद सोनोवाल (असम), रघुबर दास (झारखंड), वसुंधरा राजे (राजस्‍थान), मनोहर लाल (हरियाणा), रमन सिंह (छत्‍तीसगढ़), शिवराज सिंह चौहान (मध्‍यप्रदेश) और देवेंद्र फडणवीस शामिल हैं।

गौरतलब है कि गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की लगातर छठी बार सरकार बन गई है। विजय रूपाणी ने लगातार दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वियज रूपाणी को गुजरात के राज्यपाल ओम प्रकाश कोहली ने शपथ दिलाई। उनके साथ नितिन पटेल ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

ये हैं पूरी कैबिनेट मंत्री की लिस्ट
नितिन पटेल डिप्टी सीएम और कैबिनेट मंत्री के तौर पर भुपेन्द्रसिंह चुडासमा, आरसी फालदू, कौशिक पटेल, सौरभ पटेल, गनपत वसावा, जयेश रादडिया, दिलीप ठाकोर और ईश्वर भाई परमार ने शपथ ली।

यह भी पढ़ें: भारतीय सैनिकों ने लिया बदला, PoK में घुसकर मारे तीन पाकिस्तानी सैनिक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.