Move to Jagran APP

Yogi Adityanath Birthday: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 50वां जन्मदिन आज, प्रधानमंत्री समेत केंद्रीय मंत्रियों ने दी शुभकामनाएं

Yogi Adityanath Birthday यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज 50 वर्ष के हो गए हैं। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें शुभकामनाएं दी है। आदित्यनाथ लगाता दूसरी बार सीएम बने हैं।

By Achyut KumarEdited By: Published: Sun, 05 Jun 2022 10:47 AM (IST)Updated: Sun, 05 Jun 2022 10:51 AM (IST)
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का 50वां जन्मदिन आज (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, एएनआइ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत केंद्रीय मंत्रियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी। सोशल मीडिया पर भी मुख्यमंत्री को बधाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं। इस बीच, आदित्यनाथ ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर परिसर की गोशाला में पौधारोपण किया.

loksabha election banner

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी जन्मदिन की बधाई

गोरखपुर प्रवास के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुआ है। उन्होंने ट्वीट किया, 'यूपी के गतिशील मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को जन्मदिन की बधाई। उनके कुशल नेतृत्व में, राज्य ने प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुआ है। उन्होंने राज्य के लोगों के लिए जन-समर्थक शासन सुनिश्चित किया है। लोगों की सेवा के लिए उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करते हैं।'

गृह मंत्री अमित शाह ने दी शुभकामनाएं

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी उत्तर प्रदेश को 'विकासोन्मुखी सरकार' देने के लिए आदित्यनाथ के जन्मदिन पर उनकी प्रशंसा की। शाह ने ट्वीट कर कहा, 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को जन्मदिन की बधाई। मोदी जी के मार्गदर्शन में आपने जिस तरह उत्तर प्रदेश को गुंडा राज और माफिया राज से मुक्त कराकर विकासोन्मुख सरकार दी है, उससे प्रदेश  राज्य नए रिकॉर्ड बना रहा है। प्रगति कर रहा है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आप स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों।'

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी शुभकामनाएं

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी यूपी के मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि वह समर्पित भावना के साथ राज्य के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'नए उत्तर प्रदेश के निर्माण में पूरी ताकत और युक्ति से जुटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को जन्मदिन की बधाई। प्रदेश की जनता के कल्याण और विकास के लिए वे समर्पित भाव से निरंतर परिश्रम कर रहे हैं। ईश्वर उन्हें स्वस्थ रखें और दीर्घायु करें।'

पांच जून 1972 को हुआ जन्म

आदित्यनाथ का जन्म 5 जून 1972 को उत्तराखंड के एक गांव में हुआ था। उन्होंने राम मंदिर निर्माण के आंदोलन में शामिल होने के लिए घर छोड़ दिया और गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर के महंत अवैद्यनाथ के शिष्य बन गए। वह गोरखनाथ मठ के मुख्य पुजारी भी हैं। 

सबसे कम उम्र में बने सांसद

आदित्यनाथ ने 1998 में गोरखपुर से सबसे कम उम्र का सांसद बनने के साथ अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की। वह 1998 से 2017 तक लगातार पांच बार गोरखपुर के सांसद रहे। आदित्यनाथ ने अपने पूरे पांच साल के कार्यकाल के बाद इस साल की शुरुआत में दूसरी बार सबसे अधिक आबादी वाले राज्य की बागडोर संभाली। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री ने योगी आदित्यनाथ के काम की सराहना की और उनका नारा 'यूपी प्लस योगी, बहुत है उपयोगी' काफी लोकप्रिय हुआ। 

Koo App

उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं , ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ एवं लंबी आयु की कामना करता हूं। @myogiadityanath @myogioffice #HappyBirthdayYogiJi #happybirthdayYogiAdityanath #YogiAdityanath #yogiadityanathji

View attached media content - Ram naresh Rawat (@ramnareshrawat) 5 June 2022

Koo App

उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें, ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूं। #HBDYogiAdityanath #yogiadityanathbirthday

View attached media content - Shankar Gurjar (@ishankargurjar) 5 June 2022

Koo App
भारतीय संस्कृति संस्कार व पारमार्थिक संवेदनाओं के सबल संरक्षक उत्तर प्रदेश के उन्नयन उत्कर्ष के निमित्त निरंतर समर्पित-संकल्पित प्रज्ञावान सत्पुरुष, उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय @myogiadityanath जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ ।जन्मदिनस्य हार्दिकाः शुभाशयाः ! @myogiadityanath @BJP4UP #yogiadiyyanath #योगीआदित्यनाथ #thoughtoftheday #Quotes #KooKiyakya - Awadhesh Tiwari (@awadhesh.tiwari.1048) 5 June 2022


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.