Move to Jagran APP

Surgical Strike2: तीन बजकर 50 मिनट पर गूंजी किलकारी तो बेटे का नाम रखा मिराज सिंह

नागौर जिले के डाबड़ा गांव के मूल निवासी महावीर सिंह की पत्नी सोनम को प्रसव पीड़ा के बाद कुचामन के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां उन्होंने मंगलवार को भोर में तीन बजकर 50 मिनट पर एक लड़के को जन्म दिया।

By Sanjeev TiwariEdited By: Published: Tue, 26 Feb 2019 08:30 PM (IST)Updated: Wed, 27 Feb 2019 06:32 PM (IST)
Surgical Strike2: तीन बजकर 50 मिनट पर गूंजी किलकारी  तो बेटे का नाम रखा मिराज सिंह
Surgical Strike2: तीन बजकर 50 मिनट पर गूंजी किलकारी तो बेटे का नाम रखा मिराज सिंह

जोधपुर, [रंजन दवे]। पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना की ओर से की गई एयर स्ट्राइक से पूरे देश में खुशी का माहौल है। ऐसे में एक खबर राजस्थान से है, जहां सैनिक के परिवार में मंगलवार को भोर में तीन बजकर 50 मिनट पर एक बच्चे का जन्म हुआ तो उसका नाम मिराज सिंह रख दिया गया। परिवार वालों ने पाकिस्तान की सरजमीं पर भारतीय वायुसेना के पराक्रम को अंजाम तक पहुंचाने वाले फाइटर विमान मिराज पर बालक का नामकरण मिराज सिंह राठौड़ किया है।

loksabha election banner

नागौर जिले के डाबड़ा गांव के मूल निवासी महावीर सिंह की पत्नी सोनम को प्रसव पीड़ा के बाद कुचामन के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उन्होंने मंगलवार को भोर में तीन बजकर 50 मिनट पर एक लड़के को जन्म दिया। ठीक इसी समय भारतीय वायुसेना पाकिस्तान की जमीन पर कहर बरपा रही थी। इस एयर स्ट्राइक में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान मिराज की अहम भूमिका रही।

पुलवामा शहीदों के बदले के रूप में देखी जा रही इस कार्रवाई से अभिभूत परिवार में जन्में इस बालक का नामकरण मिराज सिंह राठौड़ किया गया। मिराज के बड़े ताऊ भूपेंद्र सिंह एयरफोर्स में हैं और नैनीताल एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात हैं। वहीं, मिराज के एक और ताऊ एसएस राठौड़ भी भारतीय सेना के सेवानिवृत्त जवान हैं।

नैनीताल में तैनात भूपेंद्र सिंह को मंगलवार सुबह जब बड़े पापा बनने की खबर मिली तो उन्होंने बच्चे का नाम लड़ाकू विमान मिराज-2000 पर रखने को कहा, जिसने पाकिस्तान में सुबह एयर स्ट्राइक की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.