Move to Jagran APP

VIDEO: पुणे में बागी विधायक तानाजी सावंत के कार्यालय में तोड़फोड़, शिवसेना नेता बोले- किसी को बख्शा नहीं जाएगा

महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने पार्टी से बगावत करने वाले विधायक तानाजी सावंत के कार्यालय में तोड़फोड़ की है। शिवसेना के पुणे शहर प्रमुख ने कहा कि उद्धव ठाकरे को परेशान करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

By Achyut KumarEdited By: Published: Sat, 25 Jun 2022 12:55 PM (IST)Updated: Sat, 25 Jun 2022 12:55 PM (IST)
VIDEO: पुणे में बागी विधायक तानाजी सावंत के कार्यालय में तोड़फोड़, शिवसेना नेता बोले- किसी को बख्शा नहीं जाएगा
शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने बागी विधायक तानजी सावंत के कार्यालय में की तोड़फोड़ (फोटो- एएनआइ)

मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच पुणे के कटराज के बालाजी इलाके में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने पार्टी विधायक तानाजी सावंत के कार्यालय में तोड़फोड़ की है। सावंत राज्य के बागी विधायकों में से एक हैं। वे मौजूदा समय में असम की राजधानी गुवाहाटी में एकनाथ शिंदे के साथ डेरा डाले हुए हैं। वहीं, शिवसेना के पुणे शहर प्रमुख ने भड़काऊ बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

loksabha election banner

Our party worker vandalised Tanaji Sawant's office. All traitors and rebel MLAs who have troubled our chief Uddhav Thackeray will face this type of action. Their office will also be attacked... No one will be spared: Sanjay More, Pune city head, Shiv Sena

'बागी विधायकों पर इसी तरह की होगी कार्रवाई'

संजय मोरे ने कहा, 'हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तानाजी सावंत के कार्यालय में तोड़फोड़ की है। हमारे प्रमुख उद्धव ठाकरे को परेशान करने वाले सभी देशद्रोही और बागी विधायकों को इस प्रकार की कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। उनके कार्यालय पर भी हमला होगा। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।'

कार्यकारिणी की बैठक बहुत महत्वपूर्ण है- संजय राउत

बता दें,  महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पार्टी कार्यकारिणी की एक बैठक दोपहर एक बजे बुलाई है। शिवसेना नेता संजय राउत ने बताया, 'हमारी आज की कार्यकारिणी की बैठक बहुत महत्वपूर्ण है। इस बैठक में कई निर्णय होंगे। ये पार्टी राज्य और देश में बहुत बड़ी पार्टी है। इस पार्टी को बनाने में बालासाहेब जी, उद्धव जी और सभी कार्यकर्ताओं ने खून-पसीना बहाया है।'

'पैसे के दम पर कोई पार्टी नहीं खरीद सकता'

संजय राउत ने कहा कि इस पार्टी पर कोई आसानी से डाका नहीं डाल सकता है। केवल पैसे के दम पर कोई पार्टी नहीं खरीद सकता है। अभी जो संकट है उसे हम संकट नहीं मानते बल्कि ये हमारे लिए पार्टी विस्तार का बहुत बड़ा मौका है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.