Move to Jagran APP

रक्षामंत्री बोलीं, आतंक की कोई हरकत भारत नहीं करेगा बर्दाश्‍त

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा कि 28-29 सितंबर 2016 की रात भारतीय सैनिकों ने दुनिया को यह दिखा दिया कि हम आतंकवाद का मुकाबला कैसे करेंगे।

By Arun Kumar SinghEdited By: Published: Fri, 28 Sep 2018 09:21 PM (IST)Updated: Sat, 29 Sep 2018 07:24 AM (IST)
रक्षामंत्री बोलीं, आतंक की कोई हरकत भारत नहीं करेगा बर्दाश्‍त
रक्षामंत्री बोलीं, आतंक की कोई हरकत भारत नहीं करेगा बर्दाश्‍त

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा है कि सर्जिकल स्ट्राइक कर हमने दुनिया को यह साफ संदेश दे दिया है कि सीमा पार से होनेवाले आतंकी हमलों का भारत किस तरह जवाब देगा। सेना ने इस पराक्रम के जरिये यह संदेश भी दे दिया गया है कि आतंकवाद या किसी भी तरह का हमला भारत अब बर्दाश्‍त नहीं करेगा और इसका मुंहतोड़ जवाब देगा।

loksabha election banner

इंडिया गेट के लॉन में सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ के जश्न 'पराक्रम पर्व' का आगाज करते हुए रक्षामंत्री ने यह बात कही। इस समारोह के लिए बड़ी संख्या में तीनों सेनाओं के सैन्यकर्मियों और राजपथ पर उत्साह में उमड़े लोगों को संबोधित करते हुए निर्मला सीतारमन ने कहा कि 28-29 सितंबर 2016 की रात भारतीय सैनिकों ने दुनिया को यह दिखा दिया कि हम आतंकवाद का मुकाबला कैसे करेंगे।

Image result for nirmala sitharaman Second anniversary of surgical strike

सर्जिकल स्ट्राइक के जरिये हमने यह भी बता दिया कि आतंकवाद ही नहीं हमारे देश में किसी भी तरह की गड़बड़ी करने की सीमापार की कोशिशों पर भारत अब केवल दर्शक बना नहीं रहेगा और किसी भी हमले का जवाबी दंड दिया जाएगा।

सर्जिकल स्ट्राइक की वर्षगांठ मनाने को वाजिब ठहराते हुए रक्षामंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद शुक्रवार को जोधपुर में इसकी शुरूआत की और इंडिया गेट पर बड़ी संख्या में लोगों को इस जश्न में शामिल होते देख उन्हें आनंद की अनुभूति हो रही है। उनके अनुसार ऐसे मौके हमारे सैनिकों के पराक्रम और योगदान का स्मरण करने के लिहाज से मायने रखते हैं।

 Related image

इंडिया गेट पर 30 सितंबर तक चलने वाले पराक्रम पर्व प्रदर्शनी में तीनों सेनाओं की शौर्यगाथाओं के चित्र से लेकर उनके कुछ चुनिंदा छोटे हथियारों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है। इसमें कारगिल युद्ध के दौरान दुश्मन को ध्वस्त कर देने वाले बोफोर्स तोप से लेकर 23 एमएम ट्वीन डबल बैरल गन और तमाम दूसरे हथियारों की झलक देखी जा सकती है।

हालांकि सर्जिकल स्ट्राइक के आपरेशन से जुड़े हथियारों और उपकरण प्रदर्शन में नहीं रखे गए हैं। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से बरामद हथियारों, गोला-बारूद और उनसे जब्त किये गए सामन प्रदर्शन का हिस्सा जरूर हैं। इस मौके पर रक्षामंत्री ने सर्जिकल स्ट्राइक पर बने विशेष गीत का भी लोकार्पण किया।

प्रसिद्ध गीतकार प्रसून जोशी के लिखे इस गीत को गायक कैलाश खेर ने गया है और इसके वीडियो में सैनिकों के पराक्रम के साथ कई जगहों पर पीएम मोदी की तस्वीरें भी हैं।

पराक्रम पर्व जश्न में रक्षा मंत्री के साथ मंच पर बैठे कारगिल युद्ध विजय के दो जांबाज नायकों परमवीर चक्र विजेता संजय कुमार और ग्रेनेडियर योगेंद्र सिंह यादव ने औपचारिक समारोह से पहले इंडिया गेट लान में मौजूद लोगों और स्कूली बच्चों को कारगिल जंग के अपने आपरेशन की कहानी बयान कर जोश-जज्बात से सरोबार कर दिया।

Image result for surgical strike

इन दोनों ने बेहद मुश्किल हालातों में ऊंची चोट पर चढ़ाई कर पाकिस्तानी सैनिकों को मौत के घाट उतार अलग-अलग चोटियों पर तिरंगा लहराया था। रक्षा सचिव संजय मित्रा और सूचना प्रसारण सचिव अमित खरे भी समारोह में तीनों सेनाओं के वरिष्ठ अफसरों के साथ मौजूद थे। हालांकि सेना प्रमुख, नौसेना प्रमुख और वायुसेना प्रमुख पराक्रम पर्व के इस समारोह में शामिल नहीं हुए।

सेना ने 18 सितंबर 2016 को उरी में सैन्य बेस पर आतंकी हमले में शहीद हुए 19 सैनिकों की शहादत का बदला लेने के लिए पाक अधिकृत कश्मीर में जाकर 28-29 सितंबर की रात सर्जिकल स्ट्राइक की। इस आपरेशन के दौरान सेना के एलीट पैरा कमांडो फोर्स ने पीओके में भीतर जाकर बड़े गुपचुप तरीके से एक साथ पांच पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी कैंपो पर धावा बोल उन्हें ध्वस्त कर दिया। इस सर्जिकल स्ट्राइक में 38 से 40 आतंकवादी मारे गए और उनके पांचों कैंप पूरी तरह बर्बाद कर दिये गए।

गीत

'मेरा देश मेरी जान है 
मेरा गर्व है अभिमान है 
ये अभिमान जिंदा है क्योंकि 
सीमा पर वीर जवान है।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.