केरल : राजनीतिक फायदे के लिए स्कूल के बच्चों का इस्तेमाल कर रही SDPI, बांटे विवादित बैज

एसडीपीआइ के एक कार्यकर्ता को आइ एम बाबरी का बैज बांटते देखा गया है ये बैज उसने स्कूल जाने वाले बच्चों की शर्ट पर भी लगाए। यह मामला कोट्टंगल का है जहां एक शख्स चुंगप्पारा सेंट जार्ज स्कूल के बच्चों की शर्ट पर बैज लगाते हुए देखा गया है।