Sanjay Shirsat: हाथ में सिगरेट, बगल में नोटों से भरा बैग... संजय राउत ने जारी किया महाराष्ट्र के मंत्री का वीडियो
Sanjay Shirsat Viral Video महाराष्ट्र के मंत्री संजय शिरसाट का सिगरेट पीते हुए वीडियो वायरल होने पर विवाद खड़ा हो गया है। शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने नोटों से भरे बैग के साथ वीडियो पोस्ट कर मुख्यमंत्री फडणवीस पर निशाना साधा। शिरसाट ने सफाई दी कि बैग में कपड़े थे नकदी नहीं। इससे पहले शिरसाट को संपत्ति में वृद्धि पर आयकर विभाग से नोटिस मिला है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मंत्री संजय शिरसाट (Sanjay Shirsat Viral Video) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि वो एक कमरे में सिगरेट पी रहे हैं। इतना ही नहीं उनके करीब एक बैग है, जो नोटों से भरी है।
शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने यह वीडियो अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है। पोस्ट में उन्होंने लिखा,""मुझे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर तरस आ रहा है! वे कितनी बार यूं ही बैठे-बैठे अपनी प्रतिष्ठा को तार-तार होते देखेंगे? लाचारी का दूसरा नाम है - फडणवीस!"
@rautsanjay61 drops a bomb! Shares a video of Shinde Sena leader and Minister #SanjayShirsat. The minister is seen smoking along with bags full of cash in what looks like a hotel room. Yesterday, Shirsat had been served a notice by IT dept. What's going on in Maharashtra? pic.twitter.com/6BD73BZxXl
— Tejas Joshi (@tej_as_f) July 11, 2025
हालांकि, विवाद बढ़ने पर सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट ने दलील दी कि उनके बिस्तर के बगल में रखे बैग में कपड़े थे, नकदी नहीं, जैसा कि संजय राउत ने दावा किया है।
आयकर विभाग ने मंत्री को भेजा नोटिस
बता दें कि वीडियो वायरल होने से ठीक एक दिन पहले संजय शिरसाट ने 2019 और 2024 के विधानसभा चुनावों के बीच अपनी संपत्ति में भारी वृद्धि के बारे में आयकर नोटिस मिलने की पुष्टि की थी।
औरंगाबाद (पश्चिम) से विधायक और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट से जुड़े शिरसाट ने पुष्टि की कि आयकर विभाग ने उन्हें पिछले पांच वर्षों में उनकी व्यक्तिगत संपत्ति में हुई वृद्धि के बारे में स्पष्टीकरण मांगने के लिए नोटिस जारी किया है।
शिरसाट ने कहा, "कुछ लोगों ने आयकर विभाग में मेरे खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर मुझे नोटिस जारी किया गया था। मुझे बुधवार को इसका जवाब देना था, लेकिन मैंने और समय मांगा। मैं उचित जवाब दूंगा। कुछ भी गलत नहीं हुआ है।"
आदित्य ठाकरे ने उठाए सवाल
शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे ने भी श्री शिरसाट की आलोचना की तथा कर विभाग और मुख्यमंत्री फडणवीस से कार्रवाई करने का आग्रह किया।
आदित्य ठाकरे ने पोस्ट में लिखा "आज, यह संजय शिरसाट हैं, जो अपनी बनियान और अंडरवियर में बैठे हैं। हम 'खोखे' (नकदी के बक्से) के बारे में बात करते हैं, '50 खोखे, एकदम ठीक', एक वीडियो में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। ये सभी हरकतें सिर्फ बनियान और अंडरवियर में हो रही हैं, उनके पास नकदी से भरे बैग हैं, इतना पैसा कहां से आया? किसने दिया? क्या कोई ऐसे ही नोटों की गड्डियां लेकर घूम सकता है? और एक दिन पहले आए आयकर नोटिस के बारे में, क्या आईटी विभाग कोई कार्रवाई करेगा? क्या मुख्यमंत्री के आदेश पर कोई कार्रवाई की जाएगी या नहीं? ये महत्वपूर्ण प्रश्न हैं जिनके उत्तर की आवश्यकता है,"
इससे पहले शिरसाट ने शुरू में दावा किया था कि लोकसभा सांसद और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे को भी ऐसा ही नोटिस मिला था। बाद में उन्होंने अपना बयान वापस लेते हुए कहा, "किसी ने मुझसे एक अहम सवाल पूछा था। मेरे जवाब को इस तरह पेश किया गया मानो मैं श्रीकांत शिंदे को मिले नोटिस की पुष्टि कर रहा हूं। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।