Move to Jagran APP

Rajasthan Panchayat Election 2020: राजस्‍थान में 2,726 ग्राम पंचायतों के लिए वोटिंग जारी

Rajasthan Panchayat Election 2020 राजस्थान में 2726 ग्राम पंचायतों के लिए आज शुक्रवार को पहले चरण का मतदान हो रहा है। वोटिंग के तुरंत बाद मतगणना शुरू हो जाएगी।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Fri, 17 Jan 2020 08:45 AM (IST)Updated: Fri, 17 Jan 2020 12:15 PM (IST)
Rajasthan Panchayat Election 2020: राजस्‍थान में 2,726 ग्राम पंचायतों के लिए वोटिंग जारी

जयपुर, पीटीआइ। Rajasthan Panchayat Election 2020 राजस्थान में 2,726 ग्राम पंचायतों के लिए आज शुक्रवार को पहले चरण का मतदान हो रहा है। पहले चरण में राजस्थान की 11 हजार से ज्यादा पंचायतों में से 2726 में सरपंच, 26,800 वार्ड पंचों और 87 पंचायत समितियों के लिए वोटिंग हो रही है। गौर करने वाली बात यह है कि राजस्थान में पहली बार सरपंच का चुनाव ईवीएम से कराया जा रहा है। राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त पीएस मेहरा State Election Commissioner PS Mehra ने बताया कि सरपंच पदों के लिए हुए मतदान की गणना वोटिंग के बाद शुरू हो जाएगी। 

loksabha election banner

इस बीच राजस्थान के करौली में चुनाव ड्यूटी के दौरान मतदान कर्मी की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। राज्‍य सरकार ने चुनाव अधिकारी रतन लाल की पत्नी को 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का एलान किया है। यह घटना बिजोलिया के लक्ष्मी खेड़ा मतदान केंद्र पर हुई। मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। 

राजस्थान में पंचायत चुनाव इस बार तीन चरण में होने के बावजूद चार हजार से ज्यादा पंचायतों में मतदान कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद होंगे। यह भी पहली बार है कि पंच सरपंच, प्रधान और जिला प्रमुख यानी पंचायत समिति और जिला परिषदों के चुनाव साथ नहीं कराए जा रहे है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह मामला भी कोर्ट में विचाराधीन है।ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार मतदान प्रक्रिया काफी लंबी चलेगी।   

राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त पीएस मेहरा State Election Commissioner PS Mehra ने बताया कि इस बार प्रथम चरण के पंचायत चुनाव में सरपंच के पद के लिए 17,242 और पंच के पद के लिए 42,000 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वैसे अभी तक 36 सरपंच और 11035 पंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं। उन्‍होंने यह भी बताया कि चुनावों में 11,000 से ज्‍यादा मशीनों का इस्‍तेमाल हो रहा है। 

राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त की मानें तो राज्‍य में 93,20,684 मतदाता अपने मताधिकार का इस्‍तेमाल करेंगे। इनमें 48,49,232 पुरुष और 44,71,405 महिला मतदाता शामिल हैं। उन्‍होंने बताया कि सभी पंचायतों में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान संपन्‍न कराने के लिए आईएएस और आरएएस कैडर के 31 वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। 22 जनवरी को दूसरे चरण का मतदान होगा। सूबे में 11 हजार 35 पंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं। आगामी 18 जनवरी को उपसरपंच पद का चुनाव होगा, जो चुने हुए पंचों में से ही चुना जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.