Move to Jagran APP

आज उत्तर बंगाल की धरती से ममता बनर्जी को चुनौती देंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

सीबीआइ मुद्दे पर विवाद के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर बंगाल की धरती से आज शुक्रवार को ममता बनर्जी को चुनौती देंगे।

By Rajesh PatelEdited By: Published: Thu, 07 Feb 2019 12:09 PM (IST)Updated: Thu, 07 Feb 2019 12:09 PM (IST)
आज उत्तर बंगाल की धरती से ममता बनर्जी को चुनौती देंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आज उत्तर बंगाल की धरती से ममता बनर्जी को चुनौती देंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
 सिलीगुड़ी [जागरण संवाददाता]। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जलपाईगुड़ी के मयनागुड़ी के चूड़ाभंडार में होनेवाली सभा का काउंट डाउन शुरू हो गया है। बागडोगरा एयरपोर्ट से लेकर सभास्थल तक तैयारियों को अंतिम रूप देने का प्रयास युद्धस्तर पर जारी है। पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय बुधवार से ही जलपाईगुड़ी में जमे हैं। राष्ट्रीय महासचिव सह पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय तैयारी का जायजा लेने मंगलवार को आए थे। फिर लौट गए। गुरुवार को फिर आए। अब पीएम की सभा संपन्न होने के बाद ही वे वापस लौटेंगे। प्रधानमंत्री का विशेष विमान आज शुक्रवार को दिन में दो बजकर 50 मिनट पर बागडोगरा एयरपोर्ट पर एयरफोर्स के एरिया में लैंड करेगा। वहां से सेना के हेलीकॉप्टर से सभास्थल पर पहुंचेंगे। गुरुवार को सभास्थल पर दो हेलीकॉप्टरों की लैंडिंग कराकर पूर्वाभ्यास भी किया गया।

सभास्थल पर गुरुवार को उतरा हेलीकॉप्टर।
   सभास्थल को पार्टी के झंडों व प्रधानमंत्री के कटआउट से पाटा जा रहा है। एसपीजी की टीम वहां आ चुकी है। प्रधानमंत्री की इस सभा को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। माना जा रहा है कि जनसभा को संबोधित करने के बाद वे कुछ परियोजनाओं का शिलान्यास तथा उद्घाटन भी कर सकते हैं। इनमें हाईकोर्ट की जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच प्रमुख है। इसको लेकर काफी दिनों से राजनीति हो रही है। 

सभास्थल पर उतरते हेलीकॉप्टर को देखते लोग।
   तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि उसकी सरकार द्वारा समय से इसका निर्माण तो करा दिया गया, लेकिन इसके उद्घाटन में केंद्र सरकार द्वारा लगातार अड़ंगा लगाया गया। यह सिर्फ और सिर्फ श्रेय लेने के लिए। 
   बता दें कि प्रधानमंत्री की सभी ऐसे समय में उत्तर बंगाल में होने जा रही है, जब सीबीआइ को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के धरना व बयानबाजी से पश्चिम बंगाल ही नहीं, पूरे देश की राजनीति गरम हो गई है। ऐसे में प्रधानमंत्री किस तरह से ममता बनर्जी को उनके ही गढ़ में जवाब देंगे, यही देखने व सुनने वाली बात होगी। खासकर इसी को लेकर लोगों में विशेष उत्सुकता भी है। सभा में केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रोद्योगिकी राज्य मंत्री सह दार्जीलिंग के सांसद एसएस अहलुवालिया, पश्चिम बंगाल भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष रूपा गांगुली सहित कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.