Move to Jagran APP

मध्यप्रदेश में सियासी टकराव, सिंधिया से आर-पार के मूड में कमलनाथ

कांग्रेस में कोई विरोध नहीं ऑल इज वेल कमलनाथ सरकार में विधि और विधायी कार्य मंत्री पीसी शर्मा ने कमलनाथ-सिंधिया में मतभेद और विरोध की बात को नकार दिया है।

By Bhupendra SinghEdited By: Published: Sun, 16 Feb 2020 08:14 PM (IST)Updated: Mon, 17 Feb 2020 03:11 AM (IST)
मध्यप्रदेश में सियासी टकराव, सिंधिया से आर-पार के मूड में कमलनाथ
मध्यप्रदेश में सियासी टकराव, सिंधिया से आर-पार के मूड में कमलनाथ

भोपाल, स्टेट ब्यूरो। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सियासत में पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच तल्ख टिप्पणियों के आदान-प्रदान के बाद सियासी टकराव की संभावनाएं ब़़ढ गई हैं। सरकार व संगठन के बीच तालमेल के लिए बनी समन्वय समिति की पहली बैठक में दोनों नेताओं के बीच क़़डवाहट के समाचारों से इस तरह की अटकलबाजियां बढ़ी हैं।

loksabha election banner

कमलनाथ की तल्ख टिप्पणी से प्रदेश का सियासी माहौल गरमाया

नेताओं के समर्थक ताजा घटनाक्रम से चिंतित हैं, लेकिन फिलहाल वे सार्वजनिक तौर पर संतुलित व्यवहार करते नजर आ रहे हैं। इस घटनाक्रम से गुटीय राजनीति से जुड़े सिंधिया विरोधी कुछ ब़़डे नेता चुटकी लेकर बयानबाजी जरूर कर रहे हैं। सिंधिया द्वारा किसान कर्ज माफी, अतिथि विद्वान और कुछ अन्य वचनों को लेकर की गई टिप्पणियों के बाद शनिवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ की तल्ख टिप्पणी आई, जिससे राजनीतिक माहौल गरमा गया है।

मुख्यमंत्री ने सिंधिया के लिए सख्त लहजे में कहा- 'तो उतर जाएं सड़क पर'

सिंधिया ने अतिथि विद्वानों के बीच पहुंचकर उनके पक्ष में स़़ड़क पर उतरने का एलान किया और जवाब में मुख्यमंत्री ने जिस सख्त लहजे में तल्ख टिप्पणी की कि 'तो उतर जाएं सड़क पर' से माना जा रहा है कि यह विवाद जल्द थमने वाला नहीं। इसके पहले सिंधिया की टिप्पणी पर कमलनाथ ने मीडिया के सामने कभी इस तरह की बात नहीं की है। राजनीतिक गलियारों में यह माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ अब अपनी सरकार के स्थायित्व के प्रति आश्वस्त हैं। हाईकमान को वे अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश कर चुके हैं।

सियासी गणित- कमलनाथ के कामकाज से आलाकमान संतुष्ट, दिग्विजय का भी साथ

सूत्रों की माने तो कमलनाथ द्वारा पेश रिपोर्ट कार्ड से आलाकमान भी संतुष्ट हैं। सूबे के सियासी गणित को देखे तो कमलनाथ को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का साथ मिला हुआ है। इसे दिग्विजय सिंह की इस टिप्पणी से भी समझा जा सकता है जो उन्होंने इस विवाद के बाद की थी कि 'वचन पत्र पांच साल के लिए है और अभी सरकार को सवा साल हुआ है।'

मंत्री गोविंद सिंह ने कहा- वचन पत्र पूरी कांग्रेस पार्टी का है, सड़क पर उतरने का काम विपक्ष का है

इसी तरह सिंधिया विरोधी समझे जाने वाले कमलनाथ सरकार के वरिष्ठ मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने कहा है कि वचन पत्र पूरी कांग्रेस पार्टी का है। इसे पूरे करने का सामूहिक दायित्व है। सड़क पर उतरने का काम विपक्ष का है।

मंत्री इमरती देवी ने कहा- सिंधिया अगर सड़क पर उतरे तो पूरी कांग्रेस पार्टी उतरेगी

सिंधिया समर्थक मंत्री इमरती देवी का एक बयान वायरल हुआ है जिसमें वे इस मुद्दे पर कह रही हैं कि सिंधिया अगर सड़क पर उतरे तो पूरी कांग्रेस पार्टी उतरेगी, लेकिन ऐसी नौबत नहीं आएगी।

सिंधिया अकेले नहीं हैं, उनके साथ राहुल गांधी, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह भी हैं

मंत्री इमरती देवी ने कहा कि सिंधिया अकेले नहीं हैं, बल्कि उनके साथ राहुल गांधी, मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह भी हैं।

मंत्री पीसी शर्मा ने कहा- कांग्रेस में कोई विरोध नहीं, 'ऑल इज वेल'

कांग्रेस में कोई विरोध नहीं, 'ऑल इज वेल' कमलनाथ सरकार में विधि और विधायी कार्य मंत्री पीसी शर्मा ने कमलनाथ-सिंधिया में मतभेद और विरोध की बात को नकार दिया है। दिल्ली में समन्वय समिति की बैठक से सिंधिया के जाने और बाद में मुख्यमंत्री के बयान को लेकर मंत्री शर्मा ने इंदौर में कहा कि कांग्रेस में ऑल इज वेल है। किसी तरह का विवाद नहीं है। उधर, इंदौर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी जल्दी ही अध्यक्ष की नियुक्ति की उम्मीद जताई है।

पीसीसी अध्यक्ष ने कहा- कमलनाथ और सिंधिया के बीच अच्छी अंडरस्टैंडिंग है

सीएम-सिंधिया में अच्छी अंडरस्टेंडिंग मुख्यमंत्री कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच अच्छी अंडरस्टैंडिंग है। समय-समय पर सिंधिया सरकार को सुझाव भी देते हैं और उन पर अमल भी होता है। दोनों के बीच मनमुटाव की बातें भाजपा द्वारा उ़़डाई गई हैं। दोनों के बीच हर समय चर्चाएं होती हैं और किसी प्रकार का मनमुटाव नहीं हैं- नरेंद्र सलूजा, मीडिया समन्वयक, पीसीसी अध्यक्ष [कमलनाथ समर्थक]।

कमलनाथ और सिंधिया के बीच कोई विवाद नहीं है

कांग्रेस पार्टी के हर नेता-कार्यकर्ता का एक ही लक्ष्य है कि मध्यप्रदेश में जनता दिए गए बहुमत का आदर करते हुए प्रदेश का नवनिर्माण करें। दोनों नेताओं के बीच कोई विवाद की स्थिति नहीं है। कांग्रेस पार्टी और सरकार आम आदमी के हित में काम करने के लिए तत्पर है- पंकज चतुर्वेदी, प्रदेश प्रवक्ता, पीसीसी [सिंधिया समर्थक]।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.