Move to Jagran APP

तेलंगाना में बोले पीएम मोदी, नामदार की '2 आंखें और लुटेरों के 12 हाथ' यही फिल्म चल रही थी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के निजामाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला।

By Vikas JangraEdited By: Published: Tue, 27 Nov 2018 03:01 PM (IST)Updated: Tue, 27 Nov 2018 07:51 PM (IST)
तेलंगाना में बोले पीएम मोदी, नामदार की '2 आंखें और लुटेरों के 12 हाथ' यही फिल्म चल रही थी

नई दिल्ली, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के निजामाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला। यहां उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में 2 आंखें 12 हाथ की तर्ज पर नामदार की 2 आंखों की निगरानी में 12 लोग लूट करते थे। आज इनमें से कुछ लोग देश के बाहर जा बैठे हैं लेकिन सरकार एक-एक पाई का हिसाब लेगी। 

loksabha election banner

तेलंगाना में कांग्रेस और टीआरएस के बीच फ्रेंडली मैच
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना की सत्तारूढ़ टीआरएस और विपक्षी कांग्रेस पर परिवार राज और वोट बैंक की राजनीति का आरोप लगाते हुए इसे विकास के लिए दीमक करार दिया। इन दोनों दलों को एक ही सिक्के के दो पहलू बताते हुए के.चंद्रशेखर राव को 'केयरटेकर मुख्यमंत्री' और कांग्रेस का 'चेला' करार दिया। उन्होंने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में टीआरएस और कांग्रेस फ्रेंडली मैच खेल रहे हैं।

पटेल न होते तो हैदराबाद जाने के लिए पाकिस्‍तानी वीजा की जरूरत पड़ती 
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को सीएम राव की बेटी के. कविता के लोकसभा क्षेत्र निजामाबाद की एक चुनावी रैली में कहा कि देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल अगर नहीं होते तो आज भारतीयों को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद जाने के लिए पाकिस्तानी वीजा की जरूरत पड़ती। सरदार पटेल ने ही शाही रियासत हैदराबाद को भारतीय संघ में मिलाने के लिए कड़े कदम उठाए थे क्योंकि तत्कालीन मुस्लिम शासक भारत में शामिल नहीं होना चाहते थे।

मुहम्मद हुसैनुद्दीन को बधाई
मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत स्थानीय खिलाड़ी मुहम्मद हुसैनुद्दीन को बधाई देते हुए की। उन्होंने कहा ये हमारे देश की युवा शक्ति की पहचान है, हमारे न्यू इंडिया की पहचान है। भारत के नए आत्मविश्वास का रणटंकार है। रैली में जुटी भारी भीड़ और उत्साह को देखते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'पांच राज्यों में चुनाव चल रहे हैं, अब तक मुझे चार राज्यों में जाने का अवसर मिला है। मुझे जहां-जहां जाने का अवसर मिला है, ऐसा ही उत्साह देखने को मिला है।'

उन्होंने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री और उनके परिवार को लगता है कि कांग्रेस की तरह वह भी कोई काम न करके साफ बच जाएंगे। उन्होंने कांग्रेस की ही कार्यशैली अपना ली है जिसने 50-52 साल बिना कुछ किए राज किया है। कांग्रेस और टीआरएस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। दोनों दल आपस में प्रतियोगिता कर रहे हैं कि कौन ज्यादा झूठ बोल सकता है। यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पिछले हफ्ते एक रैली में टीआरएस को एक परिवार की पार्टी बताने पर मोदी ने कहा कि टीआरएस और कांग्रेस एक परिवार से चलने वाले दल हैं जो तेलंगाना चुनाव में फ्रेंडली मैच खेल रहे हैं।

 पीएम मोदी ने तेलंगाना के सीएम पर समय से पहले विधानसभा भंग करने को लेकर तंज कसा। उन्होंने कहा, 'ये मुख्यमंत्री ऐसे हैं, उनकी पार्टी ऐसी है कि आधे-अधूर वादे, आधी-अधूरी योजनाएं, आधे-अधूरे कार्य, ये सरकार भी आधी-अधूरी ही निकाल दी। वो भी पांच साल पूरा नहीं किए। ऐसे लोगों पर भरोसा करोगे क्या?'

 'उन्होंने कहा कि अनेक वर्षों के संघर्ष और अनेक नौजवानों के बलिदान से बना है। इसीलिए यहां की सरकार को उस बलिदान को बर्बाद करने का कोई अधिकार नहीं है। तेलंगाना की जनता ने जो सपने देखे थे, उन सपनों पर जरा सा भी खिलवाड़ करने का हक, यहां के किसी भी राजनेता, दल और सरकार को नहीं है।' 

एक भी कांग्रेस उम्मीदवार जीतना नहीं चाहिए 
वहीं, पीएम मोदी ने महबूबनगर की चुनावी रैली में मतदाताओं से कहा, 'तेलंगाना के लिए शहीद हुए लोगों की याद में यह कसम खाइये कि वह लोग चुन कर न आने पाएं जिन्होंने अलग तेलंगाना के लिए आंदोलन कर रहे लोगों पर दो दशकों तक गोलियां चलाई हैं। उन्हें राज्य में प्रवेश न करने दें। एक भी कांग्रेस उम्मीदवार जीतना नहीं चाहिए। तेलंगाना के शहीदों के लिए आप यह शपथ लीजिए।'

केसीआर ने कांग्रेस से सीखा राजनीति का सबक 
पीएम मोदी ने कहा, 'यहां के मुख्यमंत्री और उनका परिवार ऐसा मानता है कि इस देश में कभी कांग्रेस ने विकास किया नहीं फिर भी वो 50-55 साल तक चुनाव जीतते रहे तो यहां के मुख्यमंत्री को लगता है कि अगर कांग्रेस बिना काम किए जीत सकती है, तो वे भी जीत जाएंगे। और इसीलिए वे कांग्रेस से सीख लेकर चल रहे हैं।' कांग्रेस की ही आदतों और तौर तरीकों को लेकर चल रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री जी, ये वक्त बदल चुका है। लेकिन अब देश की कोई भी पार्टी 50 महीने भी कुछ बिना फिर से चुनाव नहीं जीत सकती है।'

कांग्रेस करती है वोटबैंक की राजनीति 
कांग्रेस के अपने घोषणापत्र में मुसलमानों के लिए अलग स्कूल और अस्पताल बनवाने की रिपोर्ट पर मोदी ने कहा कि भाजपा का एक ही मंत्र है-सबका साथ सबका विकास। साथ ही उनकी पार्टी वोट बैंक की राजनीति के एकदम खिलाफ है। हम समग्र विकास में विश्वास रखते हैं। वोट बैंक की राजनीति ने विकास को दीमक की तरह चाट लिया है। परिवारवाद, जातिवाद, सांप्रदायिकता और वोट बैंक की राजनीति के फलने-फूलने से विकास को आघात लगा है। टीआरएस और कांग्रेस दोनों ही वोट बैंक और जातिवाद की राजनीति में डूबे हुए हैं। टीआरएस के मुसलमानों का कोटा बढ़ाने पर मोदी ने कहा कि वोट बैंक की यही राजनीति कांग्रेस भी लंबे समय से करती आ रही है।

लंदन ही चले जाएं सीएम 
पीएम ने कहा, 'मुख्यमंत्री जी कहते थे, मैं निजामाबाद को लंदन बनाऊंगा। स्मार्ट बनाऊंगा लेकिन यहां तो बिजली, पानी, सड़क ऐसी सुविधाओं के लिए भी यहां के लिए तरस रहे हैं। आज मैं हैलिकॉप्टर से देखक आया हूं कि यहां की हालत बहुत खराब है। अरे मुख्यमंत्री जी, लंदन कैसा है ये देखना है तो पांच-छ साल वहां रहकर आओ।' 

अंडरग्राउंड ड्रेनेज बना रही है या डैमेज का काम चल रहा है? 
पीएम मोदी ने शहर में चल रही ड्रेनेज परियोजना को लेकर भी सरकार पर तंज कसा। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा, 'आपके यहां अंडरग्राउंड ड्रेनेज बन रही है, ये ड्रेनेज बन रही है या डैमेज का काम चल रहा है ये निर्णय आपको करना है।'

 'विकास कैसे होता है, हमने चार साल में दिखा दिया है' 
पीएम मोदी ने कहा, 'विकास कैसे होता है, हमने चार साल में करके दिखा दिया है। आप याद कीजिए वो 9-12 सिलिंडर का वादा करके वोट मांगते थे। लोग सांसदों के घर में लाइन लगाकर खड़े रहते थे। किसी की सिफारिश लानी पड़ती थी, कभी ब्लैक का पैसा खर्च करना पड़ता तब जाकर गैस का कनेक्शन मिलता था। ये 2014 तक उनकी सरकार का कारोबार था।'

'चूल्हे पर रोटी बनाती थी तो मां की आंखों में आंसू आ जाते थे' 
पीएम ने कहा, 'मैंने गरीबी देखी है, मेरी मां जब चूल्हे पर रोटी बनाती थी, उसकी आंखों से आंसू टपकते थे। प्रधानमंत्री बनने के बाद मैंने तय किया, मैं हर माता को इस पीड़ा से मुक्त करूंगा। घर-घर गैस का कनेक्शन दूंगा। अब तक 6 करोड़ गरीब परिवारों में मुफ्त गैस का कनेक्शन दे दिया है।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.