Move to Jagran APP

PM Narendra Modi Birthday: पीएम मोदी आज अपने जन्मदिन पर क्या-क्या करेंगे, जानें पूरे दिन का शेड्यूल

PM Narendra Modi Birthday पीएम मोदी आज अपने जन्मदिन के मौके पर कई खास कार्यक्रमों में भाग लेंगे। पीएम इन कार्यक्रमों से देश को भी संबोधित करेंगे। पीएम के आज के पूरे शेड्यूल को जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर..

By Mahen KhannaEdited By: Published: Sat, 17 Sep 2022 09:09 AM (IST)Updated: Sat, 17 Sep 2022 09:09 AM (IST)
PM Narendra Modi Birthday: पीएम मोदी आज अपने जन्मदिन पर क्या-क्या करेंगे, जानें पूरे दिन का शेड्यूल
पीएम मोदी आज अपने जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों मे लेंगे हिस्सा।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 72वां जन्मदिन है। पीएम के जन्मदिन के अवसर पर देश ही नहीं दुनियाभर से बधाईयों का तांता लग गया है। देश-विदेश के बड़े राजनेताओं ने भी शुभाकामनाएं दी हैं। इस बीच आज पीएम मोदी अपना जन्मदिन कैसे मनाएंगे, यह सबके मन में बड़ा सवाल है। पीएम आज चार बड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, वे महिलाओं और युवाओं के विकास, इन्फ्रास्ट्रक्चर और वन पर्यावरण के क्षेत्र में बड़ा संदेश देंगे। गौरतलब है कि भाजपा भी पीएम के जन्मदिन पर समाजसेवा के कई कार्य करने के लिए सेवा अभियान पखवाड़ा शुरू करेगी।

loksabha election banner

यह है पीएम के कार्यक्रम का पूरा टाइमलाइन

  • 10.45 बजे पीएम मोदी आज सबसे पहले मध्यप्रदेश के कूनो अभयारण्य में चीतों को छोड़ेंगे और इस अवसर पर देश को संबोधित भी करेंगे। नामीबिया से आए आठ चीतों को भारत लाना एक बड़ी पहल है। वन पर्यावरण को लेकर पीएम मोदी हमेशा से ही संवेदनशील रहे हैं। इस मौके पर पीएम एकबार फिर देश में वन्यजीवों के प्रति भाव पैदा करने की कोशिश कर सकते हैं।
  • 12 बजे पीएम इसके बाद एमपी में ही महिला स्वयं सहायता समूह के सम्मेलन में भाग लेंगे। पीएम महिलाओं के सशक्तीकरण में स्वयं सहायता समूहों के महत्व को लेकर भी संदेश देंगे। महिलाओं को सेना से लेकर वायुसेना में भर्ती करने तक मोदी सरकार के एजेंडे में हमेशा से ही महिला विकास रहा है।
  • 4 बजे पीएम अपने तीसरे कार्यक्रम में लगभग 40 लाख आइटीआइ छात्रों को संबोधित करेंगे। आज विश्वकर्मा जयंती होने के चलते पीएम आइटीआई के छात्रों के पहले दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करेंगे।
  • 5.30 बजे पीएम आखिरी कार्यक्रम में नेशनल लाजिस्टिक पालिसी को लांच करेंगे। मोदी अपने संबोधन के जरिए देश में बढ़ते इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी बता सकते हैं।

जेपी नड्डा और शाह अलग-अलग कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

पीएम के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी कार्यालय में पीएम पर केंद्रित प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह हैदराबाद में 'हैदराबाद मुक्ति दिवस' समारोह में भाग लेंगे। गौरतलब है कि पीएम के जन्मदिवस पर भाजपा देश के कई हिस्सों में अलग-अलग सेवा कार्यक्रम कर रही है।

ये भी पढ़ेंः Project Cheetah MP: पीएम मोदी के जन्‍मदिवस पर देश में चीता युग की वापसी, 1952 में विलुप्‍त हो गई थी ये प्रजाति

Koo App

आदरणीय प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर मध्यप्रदेश को इससे बड़ी सौगात हो नहीं मिल सकती कि चीते नामीबिया से भारत, भारत में भी मध्यप्रदेश, मध्यप्रदेश में भी कूनो पालपुर आ रहे हैं। चीता समाप्त हो गया था, चीता का पुनर्स्थापन करने का करने का काम हो रहा है। यह सदी की वाइल्डलाइफ की सबसे बड़ी घटना है। इससे मध्यप्रदेश तथा विशेष रूप से उस अंचल में टूरिज्म बहुत तेजी से बढ़ेगा। इस क्षेत्र के लिए तो चीता वरदान होंगे। #MPWelcomesCheetah

View attached media content - Shivraj Singh Chouhan (@chouhanshivraj) 17 Sep 2022


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.