Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूं ही नहीं हर इंडियंस के दिल में राज करते हैं पीएम मोदी, उनकी हर इमेज है बिंदास

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Tue, 17 Sep 2019 04:23 PM (IST)

    हर भारतीय के दिल पर राज करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्‍मदिन है। वो यूं ही हर भारतीय की पसंद नहीं बने हैं। बल्कि इसके पीछे है उनकी निडर ...और पढ़ें

    Hero Image
    यूं ही नहीं हर इंडियंस के दिल में राज करते हैं पीएम मोदी, उनकी हर इमेज है बिंदास

    नई दिल्‍ली [जागरण स्‍पेशल]। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी ने अपनी निडर और बिंदास छवि की बदौलत देश के करोड़ों दिलों में अपनी एक अलग छवि बनाई है। बात चाहे वैश्विक मंच पर अपनी बात रखने की हो या दुश्‍मन को जवाब देने की या फिर कड़े फैसलों को लेने की सभी में वह अब तक बेहतरीन प्रदर्शन करते रहे हैं। अपनी अलग कार्यशैली के दम पर देश को नई दिशा देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी का जन्म आज ही गुजरात के वडनगर में हुआ। 2014, 2015 और 2017 में उन्हें टाइम पत्रिका ने अपनी सौ सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया। फोर्ब्स पत्रिका ने 2015, 2016 और 2018 में उन्हें विश्व में 9वें सबसे शक्तिशाली व्यक्ति के रूप में स्थान दिया। वर्ष 2015 में वह ट्विटर और फेसबुक पर दूसरे सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले राजनेता रहे।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्‍तान को सबक सिखाने वाला मोदी

    पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल के दौरान लोगों को विश्‍वास दिलाने में कामयाब रहे कि वह पाकिस्‍तान को उसकी ही भाषा में जवाब देना जानते हैं। इसका जीता-जागता उदाहरण पाकिस्‍तान में हुई सर्जिकल स्‍ट्राइक और बालाकोट एयरस्‍ट्राइक है। इन दोनों ही घटनाओं में उन्‍होंने पाकिस्‍तान को उसरी तरह से जवाब दिया जिसकी वर्षों से भारतीयों को इच्‍छा भी थी। इसके बाद सभी ने कहा ‘मोदी है तो मुमकिन है’। 

    डिस्‍कवरी के शो में मोदी 

    डिस्कवरी चैनल के एडवेंचर शो ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ को भारत समेत 180 देशों में प्रसारित किया गया। देश में इस शो को देखने के लिए लोगों में उत्सुकता दिखी। पूरे शो के दौरान लोग टीवी के सामने डटे रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने बेयर ग्रिल्स के साथ स्‍‍‍‍‍‍क्रीन शेयर की थी। इस प्रोग्राम में मोदी की बिल्‍कुल अलग छवि लोगों ने देखी।

    पतंग उड़ाते पीएम

    पीएम नरेंद्र मोदी को पतंग उड़ाना काफी पसंद है। जब वह गुजरात के सीएम थे तब भी उनकी पतंग उड़ाते हुए तस्‍वीरें वायरल होती थीं। यह शौक उनका अब भी पहले की ही तरह यह शौक बरकरार है। इसका खुलासा उन्‍होंने फरवरी 2016 में बरेली में एक रैली के दौरान भी किया था। बरेली में आयोजित किसान कल्याण रैली में उन्‍होंने कहा था कि वह पतंगबाजी के शौकीन रहे हैं। इस दौरान वे बरेली के मांझे का इस्तेमाल करते थे। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के साथ भी उन्‍होंने मकर सक्रांति के दौरान पतंग उड़ाई है। इससे पहले कभी किसी भारतीय प्रधानमंत्री को पतंग उड़ाते नहीं देखा गया।

    कान ऐंठते पीएम

    नरेंद्र मोदी ने विशाखापट्टनम में जब बतौर पीएम एक बच्‍चे का कान ऐंठते हुए फोटो को ट्वीट किया तो ज्‍यादातर की प्रतिक्रिया थी कि ऐसा भी कोई पीएम करता है क्‍या। हालांकि, इस पल को साझा करते हुए उन्‍होंने लिखा था कि वह बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के बेटे आरव के साथ हैं। यह विशाखापट्टन में इंटरनेशनल फ्लीट रिव्‍यू का मौका था। पीएम मोदी के इस स्‍वभाव को लोगों ने काफी सराहा, क्‍योंकि इसमें गुस्‍सा नहीं, बल्कि प्‍यार था।

    जानें- क्‍या है अफगानिस्‍तान में पाकिस्‍तान, अमेरिका और रूस के बीच की Hate Story

    जानें कौन है ये खूबसूरत महिला और क्यों बनी हुई है कट्टरपंथियों के लिए मुसीबत 
    चांद पर भारत के Vikram से 1134 Km. दूर है चीन का लैंडर, इतनी ही दूरी पर लगा है US Flag!