Move to Jagran APP

पुलिस महानिदेशकों के सम्‍मेलन में भाग लेने के पहुंचे पीएम मोदी, CM उद्धव ने किया स्वागत

PM Modi in Conference of Director Generals प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुणे में छह से आठ दिसंबर तक चलने वाले पुलिस महानिदेशकों के सम्‍मेलन में भाग लेने के पहुंचे हैं।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Sat, 07 Dec 2019 09:53 AM (IST)Updated: Sat, 07 Dec 2019 10:24 AM (IST)
पुलिस महानिदेशकों के सम्‍मेलन में भाग लेने के पहुंचे पीएम मोदी, CM उद्धव ने किया स्वागत
पुलिस महानिदेशकों के सम्‍मेलन में भाग लेने के पहुंचे पीएम मोदी, CM उद्धव ने किया स्वागत

पुणे, एएनआइ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पुणे में आठ दिसंबर तक चलने वाले पुलिस बल के महानिदेशकों और इंस्पेक्टर जनरलों के राष्ट्रीय सम्मेलन (Conference of Director Generals and Inspector Generals of Police) में भाग लेने के पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री शुक्रवार को ही रात में पुणे हवाई अड्डे पर पहुंचे थे। वहां महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का स्वागत करने पहुंचे थे। मुख्यमंत्री बनने के बाद उद्धव पहली बार कल प्रधानमंत्री से मुखातिब हुए। 

loksabha election banner

समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और पूर्व सीएम एवं अब विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री तीन दिवसीय इस सम्मेलन में राज्य पुलिस बलों, केंद्रीय जांच एजेंसियों, सूचना एजेंसियों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे। पीएम मोदी इस कार्यक्रम में शीर्ष अधिकारियों के साथ आंतरिक सुरक्षा से जुड़े मसलों पर चर्चा करेंगे। यह सम्मेलन पुणे के भारतीय विज्ञान शिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (आईआईएसईआर) के परिसर में आयोजित हो रहा है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय हर साल यह सम्मेलन आयोजित कराता है। इस सम्‍मेलन का आयोजन पहले दिल्ली में होता था लेकिन पीएम मोदी के कार्यकाल में हर साल यह अलग-अलग शहरों में आयोजित होता है। पिछले साल यह सम्मेलन गुजरात के केवडिया में आयोजित हुआ था। मालूम हो कि भाजपा और उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने बीते दिनों महाराष्ट्र में हुई सियासी उठापटक के बीच अपना 30 साल पुराना संबंध तोड़ लिया था। तमाम सियासी हलचलों के बीच 28 नवंबर को उद्धव ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। गौर करने वाली बात यह है कि उद्धव ठाकरे ने सीएम पद के लिए शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पीएम मोदी को भी न्योता भेजा था लेकिन वह नहीं गए थे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.