Move to Jagran APP

कर्नाटक चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, मैदान में भाजपा के 23 दिग्गज नेता

भाजपा पार्टी के दिग्गज नेता आज कर्नाटक में ताबड़तोड़ प्रचार करेंगे और मतदाताओं को लुभाने की कोशिश करेंगे।

By Arti YadavEdited By: Published: Thu, 10 May 2018 09:17 AM (IST)Updated: Thu, 10 May 2018 09:56 AM (IST)
कर्नाटक चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, मैदान में भाजपा के 23 दिग्गज नेता
कर्नाटक चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, मैदान में भाजपा के 23 दिग्गज नेता

बेंगलुरु (एएनआइ)। पीएम मोदी ने नमो एप के जरिये कर्नाटक भाजपा के एससी/एसटी/ओबीसी और स्लम मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 12 मई को मतदान होने हैं। आज चुनावी प्रचार का आखिरी दिन है। गुरुवार शाम 4 बजे चुनावी प्रचार थम जाएगा। भाजपा पार्टी के दिग्गज नेता आज कर्नाटक में ताबड़तोड़ प्रचार करेंगे और मतदाताओं को लुभाने की कोशिश करेंगे। निर्मला सीतारमण, अनंत कुमार, पीयूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान सहित भाजपा के 23 केंद्रीय मंत्री कर्नाटक के विभिन्न हिस्सों में रोड शो और रैलियों करेंगे।

loksabha election banner

कर्नाटक भाजपा के SC/ST/OBC और स्लम मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज हम बाबा साहेब के सशक्त और समृद्ध राष्ट्र के सपने को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं। हमने 2019 तक 99 बड़ी सिंचाई परियोजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। हमने समाज के पिछड़े वर्गों और दलितों के सामाजिक उत्थान के लिए काम किया है। पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि स्वार्थी लोग अपने लाभ के लिए जातियों के बीच की दरार को और चौड़ा करने की कोशिश करते हैं।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह बादामी विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे। बेंगलुरु में शाह दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान आज दूसरे दिन भी कर्नाटक में चुनाव प्रचार करेंगे। वह सुबह बेंगलुरु के चिक्कापेठ मे रोड शो करेंगे। इसके बाद वह मैसूर में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक रोड शो करेंगे।

छत्तीसगढ़ के सीएम डॉ. रमन सिंह भी आज कर्नाटक में रोड-शो करेंगे। रमन सिंह का तीन जगहों पर कार्यक्रम होगा। डॉ. रमन सिंह हब्बल मल्लेश्वरा और राजाजीनगर में रोड-शो करेंगे। डॉ. रमन सिंह के तीनों रोड-शो जहां एक-एक घंटे के हैं। भाजपा के प्रवक्ता और स्टार प्रचारक संबित पात्रा को भी पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में उतारा है। संबित पात्रा कर्नाटक के हुबली जिले में ही तीन स्थानों पर आज रोड-शो करेंगे। वे हुबली धारवाड़ पूर्व, पश्चिम और सेंट्रल हुबली इलाके में रोड-शो करने वाले हैं।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे का मुकाबला है। राज्य की 224 विधानसभा सीटों में से 223 पर 12 मई को मतदान होंगे। एक सीट पर वोटिंग नहीं होगी, क्योंकि बेंगलुरु की जयनगर सीट से बीजेपी कैंडिडेट बीएनय विजयकुमार के निधऩ की वजह से इस सीट पर होने वाले चुनाव को टाल दिया गया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.