Move to Jagran APP

National Herald Case: नड्डा का राहुल और सोनिया गांधी पर निशाना, कहा- अपराधी कभी अपना अपराध स्वीकार नहीं करता

नेशनल हेराल्‍ड मामले में ईडी की ओर से कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी को नोटिस भेजे जाने के बाद सियासी माहौल गर्म हो गया है। कांग्रेस ने इसे बदले की भावना से की गई कार्रवाई बताया है तो भाजपा ने भी कांग्रेस पर पलटवार किया है। पढ़ें यह रिपोर्ट...

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Wed, 01 Jun 2022 03:49 PM (IST)Updated: Thu, 02 Jun 2022 02:14 AM (IST)
National Herald Case: नड्डा का राहुल और सोनिया गांधी पर निशाना, कहा- अपराधी कभी अपना अपराध स्वीकार नहीं करता
नेशनल हेराल्‍ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी को ईडी के नोटिस पर सियासत गर्म है।

नई दिल्‍ली, एजेंसियां। नेशनल हेराल्‍ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी को ईडी के नोटिस पर सियासत गर्म है। भाजपा ने बुधवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि क्रिमिनल कभी भी खुद को क्रिमिनल नहीं कहता है। समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि क्या आपने कभी किसी अपराधी को यह कहते हुए देखा है कि मैं अपराधी हूं। वे (सोनिया और राहुल) निश्चित रूप से इससे इनकार करेंगे। मामले में सबूत मौजूद हैं। यदि चार्जशीट दायर होती है तो इसका सामना अदालत में करना चाहिए। 

loksabha election banner

अपराधी कभी भी अपना अपराध स्वीकार नहीं करता

सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी के समन को लेकर मोदी सरकार पर राजनीतिक बदले की कार्रवाई का आरोप लगाने वाली कांग्रेस को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जवाब देते हुए कहा कि एक अपराधी कभी भी अपना अपराध स्वीकार नहीं करता है।

अपराधी कभी नहीं कहता कि वह बेईमान है

यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा अध्यक्ष ने एक सवाल पर कहा, 'क्या आपने कभी किसी अपराधी को यह कहते हुए सुना है कि वह एक अपराधी या बेईमान है? कोई अपराधी कभी नहीं कहता कि वह बेईमान है। सजा मिलने और वर्षों जेल में बिताने के बाद भी, वे (अपराधी) कहते हैं कि उन्हें फंसाया गया था।'

अदालत जाकर सामना क्‍यों नहीं करते

नड्डा ने कहा, 'एक व्यक्ति जो कठघरे में और जमानत पर है, वह अदालत जाकर बात क्यों नहीं करता? यह ठीक वैसा ही है जैसे आपका चेहरा खराब हो गया है लेकिन आप आईना साफ कर रहे हैं।'

कोर्ट जाकर उसका सामना कीजिए

नड्डा ने कहा कि यह मामला भ्रष्टाचार का है और कोर्ट इस पर सुनवाई कर रहा है, इसलिए उन्हें कुछ नहीं कहना है। उनका सिर्फ यही कहना है कि अगर आपके खिलाफ आरोप पत्र दायर हो गया है तो कोर्ट जाकर उसका सामना कीजिए। कोई भी ईमानदार व्यक्ति आरोपों को गलत साबित करने के लिए कोर्ट जाता है।

अपना काम करती हैं सरकारी एजेंसियां

वहीं, समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के अनुसार नई दिल्ली में कैबिनेट की बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस कर रहे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जांच एजेंसियां सिर्फ अपना काम करती हैं। उन्होंने कहा कि इस मसले का कैबिनेट की बैठक कुछ लेना-देना नहीं है।

कुछ गलत नहीं किया तो डर कैसा

संस्कृति व पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने सवाल किया कि कांग्रेस के दोनों नेता चिंतित क्यों हैं, जब उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है। दिल्ली में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे रेड्डी ने कहा, 'मेरा मानना है कि अगर उन लोगों ने कुछ गलत नहीं किया है तो उन्हें चिंता नहीं करनी चाहिए।'

गुस्‍साई कांग्रेस ने साधा निशाना 

ईडी (Enforcement Directorate) के अधिकारियों की मानें तो एजेंसी धन शोधन निषेध अधिनियम (Prevention of Money Laundering Act, PMLA) के तहत सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान दर्ज करना चाहती है। वहीं कांग्रेस ने ईडी (Enforcement Directorate, ED) की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि देश को गुमराह करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से यह कायरतापूर्ण साजिश रची गई है।

सरकार पर बरसे सुरजेवाला

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने कहा कि कांग्रेस और उसका नेतृत्व जांच एजेंसी की इस कार्रवाई से डरने वाले नहीं हैं। सुरजेवाला ने कहा कि देश को गुमराह करने की राजनीति की माहिर मोदी सरकार बदले की भावना में अंधी हो गई है। सरकार ने कायराना साजिश रची है। प्रधानमंत्री मोदी ने नेशनल हेराल्ड मामले में अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय से नोटिस जारी कराया है। केंद्र सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने में विफल होने चलते बुरी तरह छटपटा रही है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.